Kisan Path : जाम से मुक्त होगा लखनऊ शहर, जल्द बनकर तैयार होगा किसान पथ

तेजी से बढ़ती आबादी ने वाहनों की संख्या में इजाफा किया है। सड़को पर वाहनों का भारी दवाब ट्रैफिक जाम की समस्या के रूप में सामने है। लेकिन लखनऊ में किसान पथ के नाम से बन रहे रिंग रोड ने इस समस्या का बड़ी हद समाधान कर दिया है।

लखनऊ में बन रहा है किसान पथ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • रिंग रोड यानी किसान पथ की कुल लंबाई 104 किमी है।
  • तकरीबन 40000 से ज्यादा गाड़ियां किसान पथ से गुजरेंगी।
  • इस पूरी योजना पर करीब 5400 करोड़ की लागत आई है।

अवध की शाम, यहां का अदब और तहजीब दुनिया में बहुत मशहूर है। नवाबों के दौर की पुरानी धरोहर इस शहर के रुआब को बया करती है तो मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है। अब लखनऊ तरक्की की राह पर थम थम कर नही बल्कि तेज रफ्तार से दौड़ने की तैयारी कर रहा है। इसी साल लखनऊ को किसान पथ के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 104 किलोमीटर लंबा किसान पथ लखनऊ के चारों तरफ होकर गुजरेगा। लखनऊ में बनने वाले इस रिंग रोड का बड़ा फायदा ये होगा कि शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। लखनऊ शहर में कानपुर ,फैजाबाद, रायबरेली, सुल्तानपुर, सीतापुर और हरदोई रोड से होकर एंट्री होती है और तकरीबन हर रोज हजारों गाड़ियां शहर में दाखिल होती हैं। जो बाय पास ना होने चलते शहर में मजबूरी में प्रवेश करती है लेकिन किसान पथ बनने के बाद इन गाड़ियों का भार शहर पर कम हो जाएगा।

संबंधित खबरें

कितना बनकर तैयार हुआ किसान पथ?

संबंधित खबरें

लखनऊ के सांसद का राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट का 70 से 80 फीसदी काम अभी तक पूरा कर लिया गया है। कुर्सी रोड से बीकेटी तक सड़क निर्माण पूरा हो चुका है। इस इलाके के 5 लाख लोगों को राहत मिल रही है। इसके निर्माण पर 305 करोड़ रुरपए का खर्च आया है। सीतापुर रोड से कुर्सी रोड, अयोध्या रोड होते हुए सुलतानपुर रोड का काम पूरा हो गया है। फ्लाई ओवर वाले काम अभी अधूरे है। दरअसल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2016 में किसान पथ की नींव रखी गई थी। लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने 2014 में चुनाव जीतने के बाद लखनऊ में ट्रैफिक के हालात सुधारने के लिए रिंग रोड बनाने का फैसला किया था। शहीद पथ पर लोड होने के चलते रिंग रोड की जरूरत थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2016 में इसे बनाने की शुरुआत की हालांकि जो समय सीमा तय की गई थी। उसके हिसाब से ये रिंग रोड बीते साल तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन काम में देरी के चलते अब ये इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। ये रिंग रोड अयोध्या रोड से कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड से होते वापस अयोध्या रोड पर मिलेगा। शहर के चारो तरफ घूमने कुल लंबाई 104 किमी है। जिस पर करीब 5400 करोड़ की लागत आ रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed