Lucknow Crime: फार्म हाउस में मिला मैनेजर का शव, भाई बोला-एक साल पहले हुई थी हत्या की कोशिश

Lucknow News: लखनऊ के माल स्थित एक फार्म हाउस में मैनेजर का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मैनेजर का शव आम के पेड़ से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इंस्पेक्टर माल के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

फार्म हाउस में फंदे से लटका मिला युवक का शव

मुख्य बातें
  • लखनऊ में फार्म हाउस में फंदे से लटका मिला युवक का शव
  • आईपीएस अधिकारी का है फार्म हाउस, हत्या की आशंका
  • परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फार्म हाउस में मैनेजर का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है साथ ही गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, माल के अटारी और सुरतीखेड़ा गांव के बीच स्थित एक आईपीएस अधिकारी के फार्म हाउस में मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मैनेजर का शव फार्म हाउस के बाग में आम के पेड़ से लटका पाया गया है। मृतक की पहचान विजय कुमार मौर्य (30) के रूप में हुई है। विजय के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, अटारी और सुरतीखेड़ा गांव के बीच एक आईपीएस अधिकारी का फार्म हाउस है। फार्म हाउस में आईपीएस अधिकारी ने प्रबंधक के तौर पर अटारी के विजय कुमार मौर्य को रखा हुआ था। मंगलवार को ग्रामीणों ने विजय का शव फार्म हाउस के आम के बाग में रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता देखा।

संबंधित खबरें

आईपीएस अधिकारी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलायाग्रामीणों ने विजय का शव देख परिजनों और पुलिस को खबर की। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बाग में परिवार के लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए। मैनेजर का संदिग्ध हालत में शव सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही एसीपी मलिहाबाद अनिंद्य विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। सूचना पर फार्म हाउस के मालिक आईपीएस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed