Lucknow-Dehradun Vande Bharat: केवल 1415 रुपये में देहरादून पहुंचाएगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने जारी किया किराया

Lucknow-Dehradun Vande Bharat: लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 26 मार्च से होने वाला है। इस ट्रेन का किराया रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। लखनऊ से देहरादून जाने के लिए चेयरकार में 1415 रुपये किराए में लगेंगे।

Lucknow-Dehradun Vande Bharat

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन

Lucknow-Dehradun Vande Bharat: लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। इसके तहत चेयरकार में आप केवल 1415 रुपये में लखनऊ से वंदे भारत पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2610 रुपये तय किया गया है। वापसी में यानी देहरादून से लखनऊ आने पर किराया महंगा रहेगा। देहरादून से लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1480 होगा। इसमें कैटरिंग का 330 रुपये भी शामिल रहेगा। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2715 रहेगा। इसमें कैटरिंग का 384 चार्ज शामिल रहेगा।

26 मार्च से चलेगी ट्रेन

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 26 मार्च से शुरू हो रहा है। इसके लिए सीटों की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। लखनऊ से देहरादून के बीच की दूरी करीब 757 किमी है। इस दूरी को वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। लखनऊ से यह ट्रेन (22545) सुबह 5:15 बजे चलेगी और दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:25 बजे चलेगी और रात को 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

कौन सी सीट बची है खाली

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सोमवार को नहीं होगा। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग कम समय में ही अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग होनी शुरू हो गई है। लखनऊ से देहरादून जाने के लिए 26 मार्च को चेयरकार में 373 सीटें खाली हैं, 27 मार्च को 368 और 28 मार्च को 372 सीटें खाली हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव क्वास में 26 मार्च को 32 सीटें खाली बची हैं, 27 को 35 और 28 मार्च को 26 सीटें रिक्त बची हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited