यूपी की राजधानी में डबल मर्डर, मां-बेटी की गला रेतकर हत्या; इस हालत में मिलीं डेडबॉडी

उत्तर प्रदेश के घर में मां-बेटी के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में कपड़ों की धुलाई का काम करता है और शुरुआती जांच में सामने आया कि यह मामला रंजिश का है।

लखनऊ में डबल मर्डर

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को पुलिस ने एक मकान में मां-बेटी के खून से लथपथ शव बरामद किये। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मलीहाबाद क्षेत्र के ईसापुर गांव में रहने वाली गीता (24) और उसकी बेटी दीपिका (छह वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि महिला का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में कपड़ों की धुलाई का काम करता है और शुरुआती जांच में सामने आया कि यह मामला रंजिश का है।

अधिकारी ने बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाकर फोरेंसिक को भेज दिये गये हैं और श्वान दस्ते की मदद से मामले की जांच की जा रही हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। हमलावर घर के पीछे से घुसे और मां-बेटी की गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, दोपहर में जब मृतक महिला के बेटे ने उसे फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला तो वह अपने घर पहुंचा, जहां उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। जब महिला का बेटा और अन्य सदस्य कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने खून से लथपथ शवों को जमीन पर पड़े हुए देखा।

End Of Feed