Lucknow E-Bus: लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर, यात्रियों को मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट, मिलेंगी 100 और इलेक्ट्रिक बसें
Lucknow E-Bus: लखनऊ बस यात्रियों को नए साल पर तोहफा मिलेगा। लखनऊ को 100 और इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इसके अलावा 23 पुराने बस अड्डे हाईटेक बनाने का काम शुरू होगा। परिवहन निगम पहली बार 200 ई बसें अपनी डीजल बसों के बेड़े में शामिल करेगा।
लखनऊ को मिलेंगी नए साल पर 100 और ई-बसें
मुख्य बातें
- लखनऊ के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर
- लखनऊ को मिलेंगी नए साल पर 100 और इलेक्ट्रिक बसें
- 1650 नई रोडवेज बसें होंगी शामिल
Lucknow E-Bus: नया साल में लखनऊ के लोगों के लिए राहतभरी खबर लेकर आया है। अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेड़ा और बढ़ेगा। यात्रियों को सुविधा देने की तैयारी शुरू हो गई। लखनऊ में 100 और इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलेगा। इन बसों में करीब 20 हजार यात्री रोज सफर कर सकेंगे। इन बसों की खास बात यह होगी कि तहसील से शहर के बीच शटल सेवा के रूप इनका संचालन होगा। यही नहीं एसी बसों का किराया ही साधारण बस का होगा। ताकि अधिक से अधिक लोग खुद के वाहन के बजाए सिटी बस से सफर तय करें।
इस व्यवस्था से लखनऊ प्रदूषण मुक्त बनेगा और निजी वाहन भी सड़कों पर कम उतरेंगे। ऐसे में जाम से निजात मिलेगी। मौजूदा समय में लखनऊ में 140 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों से रोज करीब 28 से 30 हजार दैनिक यात्री सफर तय कर रहे हैं।
15 जनवरी 2023 तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देशमौजूदा ई-बसें लखनऊ की आबादी के सामने नाकाफी साबित हो रही हैं। इसके मद्देनजर नगरीय परिवहन निदेशालय ने 100 बसों को लखनऊ के हिस्से में दिए जाने की मंजूरी दी है। हालांकि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 300 बसों की मांग की थी। नई बसें मिलने के बाद इन बसों का कौन-कौन से रूट पर संचालन बेहतर होगा। इसके लिए गोमती नगर सिटी बस डिपो के एआरएम प्रशांत दीक्षित सर्वे करेंगे। सर्वे करके 15 जनवरी 2023 तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट ने दिए हैं।
राजधानी में 1500 नगर बसों की जरूरतलखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के पूर्व एमडी रहे अताउर रहमान का कहना है कि लखनऊ में 1500 नगर बसों की जरूरत है। इसके पीछे दो कारण हैं। पहला बीते पांच वर्ष में छह लाख आबादी का बढ़ना और प्रदेश भर से रोज ट्रेन या अन्य संसाधनों से आने वाली भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाना है। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ को 100 और इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। इन बसों का संचालन 26 जनवरी से करने की तैयारी है। इसके लिए बसों की सप्लाई करने वाली कंपनी को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited