भीषण गर्मी के बीच बिजली के लिए भटक रहे यहां के लोग, बिजली विभाग के ऐसे-ऐसे बहाने सिर चकरा देंगे
फैजुल्लागंज में लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि मई के अंतिम सप्ताह से बिजली की समस्या हो रही है। लेकिन, केंद्र पर तैनात बिजलीकर्मी इसे लेकर कोई समाधान नहीं दे रहे, न सही बात बताते हैं। यहां तक की फोन भी नहीं उठाते-
प्रतिकात्मक तस्वीर
Luknow: राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में बिजली की समस्या होने से लोगों का बुरा हाल है। काफी समय से लोग यहां बिजली की परेशानी झेल रहे हैं। मई के आखिरी सप्ताह से आज तक यहां बिजली की परेशानी बनी हुई है, जिसे लेकर अब यहां के लोगों का गुस्सा सामने आया है। इसे लेकर लोगों ने जमकर विरोध करते हुए सड़कों पर ड्रम और सीढ़ी से जाम लगा दिया और अपनी नाराजगी जताई। दरअसल, फैजुल्लागंज उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में शनिवार शाम 6 बजे से गुल हुई बिजली अगले दिन रविवार को तीन बजे आई। गर्मी से परेशान और नाराज महिला और पुरुष उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पहुंचाकर नाराजगी जताई और वहां के कर्मियों को फटकार भी लगाई। जिसपर कर्मचारी फैजुल्लागंज उपकेंद्र छोड़कर भाग गए। लेकिन, पुलिस ने इन लोगों को समझाया। वहीं कुछ उपभोक्ताओं को जब इस बात कि जानकारी मिली की बिजली अहिबरनपुर उपकेंद्र से भी आती है, तो सैकड़ों उपभोक्ता वहां भी पहुंच गए और यहां भी नाराजगी जताई और फिर देवकी नर्सिंग होम के के पास सीतापुर रोड पर सीढ़ी और ड्रम लगाकर शनिवार रात एक बजे के आस-पास जाम लगा दिया।
बिजली की समस्या
जागरण कि रिपोर्ट के अनुनसार पुलिस ने उपभोक्ताओं को शांत कराया। जिसके बाद बिजली रात तीन बजे सामान्य हो सकी। उपभोक्ताओं का आरोप है कि केंद्र पर तैनात बिजलीकर्मी उपभोक्ताओं को सही बात नहीं बताते हैं। कभी कहते हैं कि एक घंटे में बिजली आ जाएगी, तो कभी कहते है पता नहीं, जब फाल्ट ठीक नह होगा तब आएगी। इतना ही नहीं ये लोग फोन तक नहीं उठाते हैं। उधर, शाम को 132 केशी सहारा स्टेट से फैजुनगंज उपकेंद्र आने वाली एक लाइन ओकर लोह के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। मजदूर केश्वात से थे, तभी रौती से दूसरा केबल कट गया और 14 हजार उपभोक्ताओं की बिजली शनिवार शाम छह बजे बंद हो गई।
उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा
इसे लेकर अभियंताओं ने नगर और प्रिवदनों नगर उपकेंद्र से बिजली जोड़ी, लेकिन वह फिर भी बहुत देर नहीं चल सका। रात 12 बजे के आसपास उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंच गए और कर्मियों से कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ने पर कर्मियों ने दरबाजा बंद कर लिया और फैलगंज उपकेंद्र के पीछे से निकल गए। सीतापुर रोड के अधिवासी अभियंता रवीन्द्र कुमार ने बताया कि केस नगर प्रीती नगर और अहमनगर में बिजली संकट हर उसके आलावका अन्य क्षेत्रों में रोस्टिंग करके बिजली दी जाती रही।
बिजली कटने का कारण
वहीं शनिवार देर निगोहां और मस्तीपुर की डर उप हो गए। इससे हजारों परी में बिजली संकट हो गया। यह बिजली संकट शाम सात बजे से रात करीब तक रहा। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर की, लेकिन जिले कटने का कोई ठोस कारण अभियंता नहीं बता सके। इससे उपभोक्ताजी ने उपकेंद्र पहुंचकर नाराजगी जताई। वहीं समेसे उपखंड अधिकारी उपेद्र कुमार पटेल ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो बजे बिजली सामान्य करवाई। रविवार सुबह एक बार फिर से बिजली चली गई। इससे बिजली के साथ ही पानी का भी संकट हो गया। फिर अभियंताओं ने रात से उप पड़े फीडरी की मस्मत कराई तो दोपहर एक बजे बिजली सामान्य हो सकी। उपखंड अधिकारी उपेंद्र पटेल ने बताया कि निगोहा उपकेंद्र में शनिवार शाम बिजली जाने का कारण सांप था। चूहे का शिकार करते वक्त कपलर बॉक्स में घुस गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited