Lucknow Market: सिर्फ तहजीब और अदब ही नहीं शॉपिंग के मामले में भी आगे है यह शहर, जानें यहां के फेमस मार्केट का लेखा-जोखा
सिर्फ खानपान और अदब ही नहीं शॉपिंग के मामले में भी लखनऊ किसी से कम नहीं है, यहां पर आपको बहुत से फेमस मार्कट मिल जाएंगे, जहां से शॉपिंग किए बगैर आपका वापस आने का मन नहीं करेगा।
लखनऊ का फेमस चौक बाजार (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
Lucknow Famous Chowk Market: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सिर्फ अपने खानपान और ऐतिहासिक इमारतों के लिए ही नहीं बल्कि यहां के कपड़ों और बाजारों के लिए भी फेमस है। लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए बहुत से फेमस मार्केट हैं, जिनमें अमीनाबाद मार्केट, जनपथ बाजार, भूतनाथ मार्केट, कपूरथला मार्केट, हजरतगंज मार्केट आदि बाजार आते हैं। इन्हीं में से एक मार्केट लखनऊ का चौक बाजार भी है। यह लखनऊ के पुराने बाजारों में से एक है, यहां आपकों लखनऊ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एक साथ देखने को मिलेगी। इस मार्केट में आपको हर तरह का सामान मिलेगा। जिनमें लखनऊ के फेमस चिकनकारी कढ़ाई के कपड़ों से लेकर हस्तशिल्प की दुकानें भी देखने को मिलेंगी।
हस्तशिल्प की दुकानें
इस बाजार की खासियत ये भी है कि यहां पर हस्तशिल्प का एक से बढ़कर एक सामान आपको देखने को मिलेगा। यहां पर हाथीदांत और हड्डियों से बनी हुए सामान जैसे कि फूल, पक्षी, जानवर भी आपको नजर आएंगे। साथ ही हाधीदांत शर्ट पिन, हाथ से बने लैंपशेड, नागरा जूते, जरदोजी कपड़े और हाथ से बने जूते-चप्पल भी देखने को मिलेंगे।
लजीज खाने से भरे फूड स्टॉल
चौक बाजार में आपको कपड़े, गहनों और साज सजावट के सामान के अलावा पेट पूजा के लिए भी लजीज खाना देखने को मिलेगा। यहां पर वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने का फूड स्टॉल मौजूद है। चौक बाजार का कबाब पराठा, बिरयानी, केसरिया दूध, ठंडाई, रबड़ी आदि चीजें बड़ी फेमस हैं। आपको एक बार तो इनका जायका जरूर लेना चाहिए।
चौक बाजार के पास होटल
अगर आप लखनऊ में घूमने के लिए आएं है तो आपको चौक बाजार में शॉपिंग और खानेपीने की चीजों के अलावा रहने का स्थान भी मिल जाएगा। यहां पर बहुत से होटल बने हुए हैं, जो सभी सुविधाओं से लैस हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं, यहां के होटल सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहतें हैं।
मार्केट पहुंचे का रास्ता
चौक बाजार लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा के पास स्थित है। इस मार्केट में अक्सर लोगों की भीड़ आपको देखने को मिलेगी। लखनऊ के इस फेमस और पुराने मार्केट में आप ऑटो या टेंपो से आराम से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा यहां पर पर्यटकों के लिए कई बसे भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। जिससे आप कम किराए में यहां आ सकते हैं।
मार्केट खुलने का समय
यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजकर 30 मिनट तक खुला रहता है। इस समय के बीच आप कभी भी यहां शॉपिंग के लिए आ सकते है। यह मार्केट हफ्ते के छह दिन खुलता है और गुरुवार को यह बंद रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Delhi Bomb Hoax: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सप्ताह भर में तीसरी बार दहशतगर्दों ने डराया
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited