गर्मी से मिलेगी राहत, होगा ठंडक का एहसास, जानिए लखनऊ के इस पार्क में क्या है खास और कितना लगेगा टिकट चार्ज

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। वहीं नवाबों के शहर लखनऊ में भयंकर गर्मी पड़ने लगी है। उमस भरी गर्मी, चिलचिलाती धूप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको लखनऊ के ऐसे पार्क के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपको राहत मिलेगी। यह जगह बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए खास है-

लखनऊ पार्क

Lucknow: आपने लखनऊ के 'कालिंदी वन पार्क' के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा पार्क है, जहां आपको सभी उम्र के लोग नजर आएंगे। यहां आपको कुछ लोग वॉक करते दिखेंगे, तो कुछ यहां के सुंदर नजारे का दीदार करते नजर आएंगे। एक ऐसी जगह है, जहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास बनाया गया है। शहर के विजी और बोरिंग लाइफ से दूर यह जगह आपके लिए अच्छी जगहै है। भीड़-भाड़ की जिंदगी से दूर यह पार्क आपको गर्मी के राहत और मन को सुकून देती है। गर्मी के मौसम में यहां आपको शांति मिलेगी। यह जगह बच्चों को भी खूब पसंद आती है।

ये चीजें बनाती हैं दूसरे पार्कों से अलग

इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका आधुनिक और नया डिजाइन, जो लखनऊ के इस पार्क को दूसरे जगह के पार्कों से अलग बनाता है। कालिंदी वन पार्क ऐसी जगह है, जहां आप अपने परिवार और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। फैमिली के साथा आने और पिकनिक बनाने के लिए यह एक बिल्कुल परफेक्ट जगह है। जहां आकर आपके बच्चों को तो अच्छा लगेगा ही साथ ही आपकी भी आउटिंग हो जाएगी।

End Of Feed