Lucknow Famous Park: कम बजट में लखनऊ के इन पार्कों में परिवार सहित करें फुल इंजॉय, ये हैं बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स
Lucknow Famous Park: अगर आप लखनऊ में हैं और अपने परिवार के साथ किसी पार्क में एंजॉय करना चाहते हैं तो आप इन पार्कों में जा सकते हैं। यहां आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों के साथ घंटों समय बिता सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन प्रसिद्ध और खूबसूरत पार्कों के बारे में।
लखनऊ का गोमती रिवर फ्रंट पार्क
मुख्य बातें
- लखनऊ के इन पार्कों में फैमिली के साथ उठाएं वीकेंड का लुत्फ
- लखनऊ के इन बेस्ट पार्कों में कम बजट में करें एंजॉय
- प्रसिद्ध हाथी पार्क में जाने के लिए लेना होगा टिकट
Lucknow Famous Park: अगर आप वीकेंड पर घर पर बोर नहीं होना चाहते और अपने परिवार के साथ किसी पार्क में मौज-मस्ती कर चाहते हैं तो आप लखनऊ के पार्कों में जा सकते हैं। हम आपको आज लखनऊ के कुछ ऐसे पार्कों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ कई घंटे एंजॉय कर सकते हैं। राजधानी लखनऊ के ये पार्क सबसे बेस्ट पिकनिक स्पॉट माने जाते हैं। आप इन पार्कों में परिवार के साथ वीकेंड को मजेदार बना सकते हैं। इन पार्कों का वातावरण बहुत शांत मिलेगा।
लखनऊ का गौतम बुद्ध पार्कराजधानी लखनऊ का यह पार्क बहुत खास है, यहां भगवान बुद्ध की संगमरमर की विशाल प्रतिमा लगी है। लखनऊ के पुराने शहर में रूमी दरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा और शहीद स्मारक के पास है। पार्क में आप अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। सुबह के समय यहां आपको बहुत शांत वातावरण मिलेगा। पार्क में कई तरह के पेड़-पौधे और कई छोटी-छोटी मूर्तियां भी हैं। कई सुंदर और बड़े फव्वारे भी लगे हैं, यह इस पार्क की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। यहां बच्चे भी कई सारे गेम्स खेल सकते हैं। इसके साथ ही झूले भी झूल सकते हैं।
लखनऊ का हाथी पार्कलखनऊ के डालीगंज में स्थित हाथी पार्क एक प्रसिद्ध पार्क है। हाथी पार्क में जाने के लिए टिकट लेना पड़ता है। कई तरह के सुंदर फूलों और पौधों से यह पार्क घिरा हुआ है। आपको बता दें कि पार्क में पर्यटक भी आते हैं। सर्दियों में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इसलिए आप भी इस पार्क में वीकेंड पर फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं। हाथी पार्क में बच्चों के लिए कई तरह के झूले और स्लाइड लगे हुए हैं। पार्क में एक बड़ी हाथी की मूर्ति भी है, जिससे पार्क का नाम हाथी पार्क रखा गया है।
लखनऊ में है गोमती रिवर फ्रंट पार्कलखनऊ का गोमती रिवर फ्रंट पार्क बहुत प्रसिद्ध है। यह पार्क अम्बेडकर पार्क के पास है। यहां पर सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक आप घूमने के लिए आ सकते हैं। पार्क में कई फूड स्टॉल्स भी हैं। पार्क के चारों तरफ हरियाली और बीच में गोमती नदी भी दिखाई देती है। वीकेंड पर परिवार के साथ एंजॉय करने के लिए यह एक शानदार पार्क है। यहां छोटे बच्चों के लिए छोटी वाली गाड़ी भी है, जिसमें बैठकर बच्चे एक मजेदार राइड ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited