Lucknow: यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, 10 ट्रेनों में जरनल की जगह लगेगा फर्स्ट एसी कोच

Indian Railway News : रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने दस ट्रेनों में जनरल कोच की जगह एक फर्स्ट एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है । इसके अलावा सभी रेलगाड़ियों में अनिवार्य रूप से फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने का फैसला लिया है।

lucknow Train news

दस ट्रेनों में लगेगा फर्स्ट एसी कोच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दस ट्रेनों में जनरल की जगह लगेगा फर्स्ट एसी कोच
  • भारतीय रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत
  • कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार पर नहीं पड़ेगा असर

Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे प्रशासन ने दस ट्रेनों में जनरल कोच की जगह एक फर्स्ट एसी कोच लगाने का फैसला लिया है। साथ ही सर्दी के मौसम में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर असर न पड़े इसका भी तोड़ निकाल लिया है। रेल यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए मंत्रालय ने सभी रेलगाड़ियों में अनिवार्य रूप से फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने का फैसला लिया है। खराब मौसम और कोहरे की स्थिति के मुताबिक, लोको पायलट ट्रेनों को अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं। फिलहाल ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा 60 किमी प्रति घंटे है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, गाड़ी संख्या - 15045/46 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया गया है। 22 दिसंबर से ट्रेन में यह बदलाव किया जाएगा।

फर्स्ट एसी का कोच 19 दिसंबर से लगेगाउन्होंने बताया कि 12587/88 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 दिसंबर से और 15097/98 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की जगह वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच 20 दिसंबर से लगाया जाएगा। इसके अलावा 15017/18 और 22537/38 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस में जनरल सेकेंड क्लास की जगह फर्स्ट एसी का कोच 19 दिसंबर से लगाया जाएगा।

कोहरे से निरस्त होंगी ट्रेनें तो परिवहन निगम चलाएगा रोडवेज बसेंवहीं, कोहरे में ट्रेनें निरस्त होने पर यात्रियों के आवागमन के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध कराने के प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा रेलगाड़ियों को रद्द किए जाने पर उन्होंने यह निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार, सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से शुरू होने वाली और मंडल से होकर रोजाना आने जाने वाली कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, उनके आवागमन के फेरे में भी कटौती की गई है। इसको लेकर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए परिवहन निगम की ओर से निरस्तीकरण के बाद पर्याप्त बसें चलाने का फैसला किया है। परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि कुछ ट्रेनों का विशेष दिन पर संचालन होता है और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गुजरती हैं। ऐसे रूट पर भी निगम की ओर से बसें संचालित की जाएं, ताकि यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited