Lucknow Crime: पकड़े गए लखनऊ के ‘टप्पेबाज’, बैंक के ग्राहकों को ऐसे बनाते थे शिकार

Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टप्पेबाज गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बैंक के बाहर ग्राहकों को निशाना बनाते थे। गैंग के सदस्य शातिर तरीके से बैंक से रकम निकालने आने वाले ग्राहकों को निशाना बनाते थे ।

हुसैनगंज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मुख्य बातें
  • लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी, टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश
  • बैंक से रकम निकालने आने वाले को बनाता था निशाना
  • आरोपियों के कब्जे से तीन बाइक, चेक, आधार कार्ड समेत अन्य सामान बरामद

Lucknow Crime: लखनऊ की हुसैनगंज ने बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गुरुवार को टप्पेबाजों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बैंक से रकम निकालने आने वाले ग्राहकों को निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन बाइक, विभिन्न बैंकों के चेक, आधार और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपियों की पहचान गोंडा के धानेपुर के रहने वाले राजेश कुमार, दिनेश कुमार, अमर सिंह, दुल्हापुर के रहने वाले दिलीप कुमार और बड़गांव के रहने वाले विकास के रूप में की गई है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने सभी आरोपियों को केकेसी छत्ता पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह बैंक आने वाले लोगों पर पार्किंग से ही नजर बनाकर लगते थे। गिरोह के दो सदस्य चिह्नित व्यक्ति के साथ बैंक के अंदर जाते थे।

संबंधित खबरें

आरोपी बैंक के बाहर खड़े साथियों को भेज देते थे फोटोआरोपी रकम निकासी की जानकारी और ग्राहक का फोटो बैंक के बाहर खड़े साथी को फोन के माध्यम से भेज देते थे। इसके बाद बाहर खड़े साथी जाल में फंसाकर ग्राहक का बैग पार कर देते थे। डीसीपी ने बताया कि सरगना दिलीप सिंह पर महाराजगंज में गैंगस्टर एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। इस गिरोह ने रायबरेली और बाराबंकी में किराये पर कमरे ले रखे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed