Lucknow News: नवाबों की नगरी को मिली बड़ी सौगात, 50 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ
Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग चंदर में 50 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया। इस अस्पताल से चंदर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी।
यूपी के उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ, आलमबाग के चंदर में किया 50 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ
Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग चंदर के लोगों को मिली एक बड़ी सौगात। आलमबाग चंदर के लोगों को अब अच्छी मेडिकल सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आलमबाग के चंदर नगर में 50 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ किया। अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने संबोधन कर मेडिकल सुविधाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई ।
उप मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का शुभारंभ
संबंधित खबरें
इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी तरह के इलाज की सुविधा होगी। अब, इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने के लिए लिए किसी भी दूर-दराज के अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने इलाके में ही मेडिकल की अच्छी सुविधा मिलेगी। देर-सवेर किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में इस गांव के लोगों को दूर-दराज स्थित अस्पतालों में जाना पड़ता है। लेकिन इस 50 बेड वाले अस्पताल के बाद लोगों के लिए चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी।
उन्होंने आगे अपने संबोधन में बताया कि प्रदेश सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इससे प्रदेश ही नहीं देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा नए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा ताकि मरीजों को उसके जिले में ही आधुनिक स्तर पर इलाज मिल सके। अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार की नई कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं।
सरकारी अस्पतालों में बढ़ रहा है लोगों का भरोसा
यूपी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीजों का भरोसा अब धीरे-धीरे सरकारी अस्पतालों में बढ़ने लगा है। इसी भरोसे और बढ़ाने के सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इतना ही सरकार मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया रही है। इजाल के साथ मरीजों को सभी प्रकार की दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। किडनी मरीजों का ध्यान रखते हुए उन्हें मुफ्त डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। सिटी स्कैन, एमआरआई आदि जैसी जांचों को भी इसमें शामिल किया गया है। फिलहाल ये सुविधा कुछ चुनिंदा अस्पतालों में होगी। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश मेडिकल सुविधाओं के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली-एनसीआर में आसमान में छाई धुंध, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में बदली गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग
पति-बच्चों को छोड़कर तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी मैं, फिर प्रेमी ने खेला खूनी खेल; हत्या की वजह आ गई सामने
समंदर से पकड़ी गई ड्रग्स की खेप, 7 कुंतल मेथामफेटामाइन यहां होनी थी सप्लाई; नौसेना ने पकड़े 8 विदेशी तस्कर
दिल्ली प्रदूषण: ट्रैफिक कम करने के लिए सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय तय, सीएम आतिशी का ऐलान
8 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने दफ्तर में ही MDNIY के साथ योग ब्रेक लेकर टेंशन को कहा Good Bye
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited