Lucknow News: गोमती बैराज पर वाहनों के आने की मनाही, इस दिन तक रहेगा प्रतिबंध; यहां पढ़ें पूरी खबर

Lucknow News: लखनऊ गोमती बैराज के गेटों पर मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसके चलते इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस बीच ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायवर्जन की व्यवस्था की है।

Lucknow Gomti Barrage Will Remain Closed Till 26 April Know Traffic route Diversion

गोमती बैराज पर शुरु हुआ मरम्मत का काम

Lucknow News: लखनऊ में गोमती बैराज के गेटों की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मरम्मत कार्य के चलते यहां वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। मरम्मत कार्य की अवधि के दौरान इस क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की सख्त मनाही है। लेकिन इस बीच यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसे ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा, जिसका प्रयोग लोगों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंच के लिए किया जा सकता है। गोमती बैराज के गेटों की मरम्मत के मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। यदि आप भी इस रास्ते का प्रयोग अधिक करते हैं तो आपके लिए डायवर्जन के बारे में जानना आवश्यक है। इसके साथ ही बता दें कि 9 अप्रैल से गोमती बैराज में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

ये है गोमती बैराज की डायवर्जन व्यवस्था

गोमती बैराज में वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात सलमान ताज पाटिल ने वैकल्पिक मार्ग यानी डायवर्जन व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक गोमती बैराज में वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस बीच लोगों को डायवर्जन मार्ग का प्रयोग करना होगा।

ये भी पढ़ें: Lucknow-Kanpur Expressway: एयरपोर्ट तक सड़क के चौड़ीकरण का NHAI को मिली अल्टीमेटम, इतने दिन में करना होगा काम पूरा

डायवर्जन व्यवस्था के अनुसार, समतामूलक चौराहे से कोई भी वाहन बैराज, डालीबाग और बैकुंठधाम के सामने से संकल्प वाटिका और फ्लाईओवर की तरफ नहीं जा सकता। वाहनों को 1090, पीएनटी तिराहा, बालू अड्डा के रास्ते आगे जाना होगा। संकल्प वाटिका और फ्लाईओवर से बैंकुठधाम के सामने से वाहन पीएनटी तिहारा, बालू अड्डा, 1090 चौराहे के रास्ते से आगे जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited