लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत का शेड्यूल जारी, चार घंटे में पूरा होगा सफर; 7 जुलाई को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Lucknow Gorakhpur Vande Bharat: रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी। यह गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Lucknow Gorakhpur Vande Bharat: उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का नंबर और शेड्यूल जारी हो गया है। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ के अलावा यह ट्रेन बस्ती में भी रुकेगी।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी। यह गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं लखनऊ से शाम 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अयोध्या होते हुए 11 बजकर 25 मिनट पर गोरखपुर पहुंच जाएगी।

सात जुलाई को शाम को गोरखपुर से होगी रवाना

End Of Feed