लखनऊ में दर्दनाक हादसा, घर की गिरी छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, तीन बच्चे शामिल
लखनऊ में एक घर की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। लखनऊ में एक घर की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना आलमबाग की दशकों पुरानी रेलवे कॉलोनी की है।
काफी पुराना था मकान
मृतकों की पहचान सतीश चंद्र (40), सरोजिनी देवी (35) और तीन नाबालिगों के रूप में की गई। लखनऊ के डीसीपी ईस्ट ह्रदेश कुमार ने बताया कि राजधानी लखनऊ के आलमबाग रेलवे इलाके में एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मकान काफी पुराना लग रहा था। अचानक से छत गिर गई, इसमें तीन बच्चे और उनके माता पिता दब गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
देर रात हुआ था हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में देर रात हुआ है। बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भीड़ उमड़ी
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों का तांता लग गया, जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी। लोगों ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited