लखनऊ में कल ट्रैफिक डायवर्जन: 13 और 15 अगस्त को इन रास्तों से दूर ही रहें
Lucknow Traffic Advisory: लखनऊ में 13 अगस्त और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ऐसे में अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो जानें कहां से जाना है और किन रास्तों पर जाने से बचना है। अगर आप इस दौरान जाम से बचना चाहते हैं तो इन रूटों से सफर करें-
लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन
Lucknow Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 13 अगस्त मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। जिसे लेकर डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने कह कि 15 अगस्त को होने वाली परेड की रिहर्सल 13 अगस्त को फुल ड्रेस में की जाएगी, जबकि मुख्य परेड 15 अगस्त को होगी। इसके चलते 13 अगस्त और स्वतंत्रता दिवस के दिन विधानसभा के पास सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्जन रहेगा।
13 और 15 अगस्त के लिए ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ में 13 अगस्त और 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस के लिए यातायात व्यवस्था बदली हुई रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक जाम को कंट्रोल करने के लिए रूटों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में लखनऊ आने वाले लोग जाम से बचने के लिए इन रूटों का इस्तेमाल करें। यहां जानें कहां से जाना है और किन रास्तों पर जाने से बचना है-
इन मार्गों पर जानें से बचें...
- विधान भवन पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल चौराहा और हजरतगंज चौराहा के बीच आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। झण्डारोहण के दौरान बापू भवन चौराहा से हजरतंगज के अटल चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
- चारबाग की तरफ से आने वााली रोडवेज सिटी बसें, कामर्शियल वाहहोनों को केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जाएंगे। इन वाहनों के लिये वैकल्पिक मार्ग लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर निर्धारित किया गया है।
- बंदरियाबाग या पार्क रोड औऱ हजरतगंज चौराहे के बजाय लालबत्ती चौराहा और कैंट होकर वाहनों को जाना होगा।
- चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविन्द सिंह मार्ग चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को कैसरबाग, सदर कैण्ट होकर निकाला जाएगा।
- महानगर, निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाली रोडवेज व सिटी बसें, कामर्शियल वाहनों को संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होकर नहीं निकाला जा सकेगा। इन वाहनो को बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गांधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट से जाना होगा।
- वहीं कैसरबाग, वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा या लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर निकलना होगा।
- इस दौरान गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से रोडवेज व सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहा नहीं जा पाएंगी। इनके वाहनों के लिए लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर रूट तय किया गया है।
- निशातगंज, महानगर और पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से हजरतगंज को सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, 1090 चौराहा से होकर जाना होगा।
- सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर आवागमन बंद रहेगा।
- इस दौरान वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग होकर जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहा से तय किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited