Monkey Pox के खतरे से देश में अलर्ट, यूपी सरकार ने दिया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण का आदेश

दूसरे देशों में मंकी पॉक्स के बढ़ते मामले को देखते यूपी सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए डीएमआर और सीएमओ को एयरपोर्ट पर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर इस खतरान संक्रमण से बचने के पूरे इंतजाम भी किए हैं। आइए जानें मंकी पॉक्स के लक्षण और कारण

मंकी पॉक्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • दूसरे देशों में बढ़ रहा मंकी पॉक्स
  • मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट यूपी सरकार
  • डीएमआर-सीएमओ को जांच के निर्देश
Monkey Pox: अब तक कई देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिले हैं। जिसे लेकर डब्लूएचओ (WHO) ने भारत में भी मंकी पॉक्स संक्रमण की आशंका जताई है। यूपी सरकार ने इसे लेकर सभी डीएमआर और सीएमओ को एयरपोर्ट पर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में एक चिकित्सा इकाई को रेफरल इकाई के रूप में बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे की जरूरत पड़ने पर अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जा सके।
मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट यूपी सरकार
स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे देशों में बढ़ते मंकी पॉक्स के मामलों को देखकर सतर्क हो गया है। जिसके लिए सीएचसी- पीएचसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ शरीर पर दाग, जलन और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह का आग्रह किया है। हालांकि, अभी तक देश में मंकी पॉक्स के मामले नहीं पाए गए हैं।
End Of Feed