लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर, शहर की सात क्रॉसिंग पर बनेंगे पुल, ओवर ब्रिज और अंडर पास

Lucknow Overbridge And Underpass: लखनऊ के लोगों के लिए गुड न्यूज है। शहर की सात क्रॉसिंग पर जनवरी से ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। क्रॉसिंग्स पर ट्रेनों के समय फाटक बंद होने से लगने वाले भीषण जाम से लोगों को राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। नए साल से इनका काम शुरू हो जाएगा।

lucknow (12)

लखनऊ में क्रॉसिंग पर बनेंगे ओवरब्रिज और अंडरपास

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ की सात क्रॉसिंग पर बनेंगे ओवरब्रिज और अंडरपास
  • ओवरब्रिज और अंडर पास बनने से 15 लाख आबादी को मिलेगी राहत
  • उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिली

Lucknow Overbridge And Underpass: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे लाइन के रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। लखनऊ के सात रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने का रास्ता क्लीयर हो गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इन क्रॉसिंग पर रेलवे अपने हिस्से के निर्माण में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च करेगा। रेलवे जनवरी से निर्माण शुरू कर देगा। इससे क्रॉसिंग के आसपास की 15 लाख आबादी को जाम से राहत मिलनी तय है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से सभी रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज और अंडरपास का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। कुछ रेलवे क्रॉसिंग के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

रेलवे ने कई क्रॉसिंग निर्माण के लिए बजट आवंटित कर भी दिया है। सदर क्रॉसिंग पर अंडरपास की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सदर पुल के नीचे सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से वाहनों के आवाजाही के लिए एक अंडरपास बनाने की जगह आने-जाने के लिए दो अलग-अलग अंडरपास बनाने पर विचार हो रहा है।

रेलवे के बाद अब पीडब्ल्यूडी की आई बारीउत्तर रेलवे डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि लखनऊ में सात रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने इनके निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। सभी पुल का खाका तकरीबन तैयार है। वहीं, रेलवे ने सात रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अब पीडब्ल्यूडी और राज्य सेतु निगम को अपना हिस्सा बनाना है। पीडब्ल्यूडी ने सभी क्रॉसिंग का सर्वे पूरा करा लिया है, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। राज्य सरकार से मंजूरी मिलनी बाकी रह गई है। पुल बनाने में भारी भरकम धनराशि खर्च होगी।

मिलकर किया काम तो दो वर्ष में पूरा हो जाएगारेलवे के इंजीनियरों ने बताया कि रेलवे, लोनिवि ने मिलाकर लगातार काम किया तो दो वर्ष में काम पूरे हो जाएगा। इसी लक्ष्य से जनवरी से कुछ क्रॉसिंग पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से 12 लाख से ज्यादा आबादी को राहत मिलेगी। चिन्हित रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाले टीवीयू यानी ट्रैफिक व्हीकल यूनिट 20 लाख से अधिक वाहनों का आवागमन रिकॉर्ड किया गया है।

इन रेलवे क्रॉसिंग पर बनेंगे अंडरपास और ओवरब्रिजलखनऊ के सदर रेलवे क्रॉसिंग पर 60 करोड़ रुपये से अंडरपास बनेगा। दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर 77 करोड़ खर्च कर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। पिपराघाट अंडरपास को चौड़ा किया जाएगा, इसमें 18 लाख रुपये का खर्चा आएगा। ग्वारी रेलवे क्रॉसिंग पर 40 करोड़ रुपये से अंडरपास बनेगा। पारा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण में 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भरवारा रेलवे क्रॉसिंग पर 67 करोड़ रुपये खर्च कर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। केसरी खेड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर 59 करोड़ से ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर पर 9 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited