Lucknow: IRCTC का शानदार हवाई टूर पैकेज, इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का मिलेगा मौका, जानिए कितना आएगा खर्च

IRCTC Tour Packages 2023: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) उत्तरी इलाके के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से नए साल पर हवाई टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। नए साल के फरवरी माह में भुवनेश्वर, जगन्नाथ पुरी और कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे।

टूर पैकेज में जगन्नाथ पुरी मंदिर का कर सकेंगे भ्रमण

मुख्य बातें
  • नए साल पर आईआरसीटीसी का शानदार हवाई टूर पैकेज
  • जगन्नाथ पुरी और कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का कर सकेंगे भ्रमण
  • टूर पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं, देना होगा इतना चार्ज

IRCTC Tour Packages 2023: नए साल के आगमन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी भी लोगों के उत्साह को कम नहीं करना चाहता है। नए साल में आईआरसीटीसी भी अलग-अलग टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। आईआरसीटीसी उत्तरी इलाके के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की तरफ से नए वर्ष में जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के भ्रमण का हवाई टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। यह टूर पैकेज फरवरी माह में लॉन्च होगा। इस पैकेज में पर्यटकों के पास जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के साथ-साथ पुरी और भुवनेश्वर के तमाम पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने का शानदार मौका है।

आईआरसीटीसी के हवाई टूर पैकेज में पर्यटकों को भुवनेश्वर में नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, खंडगिरी, लिंगराज मंदिर, उदयगिरी, धौली स्तूप, पुरी में गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) बर्ड आइलैंड, चंद्रभागा बीच, कोणार्क में सूर्य मंदिर और अलरनाथ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा।

ब्रेकफास्ट और डिनर की होगी व्यवस्थाटूर पैकेज 5 फरवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 तक चलेगा। पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर जाने और वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। पैकेज में आने- जाने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर 41,400 रुपये का मूल्य निर्धारित किया गया है। जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 32,800 प्रति यात्री होगा। जबकि तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31,200 प्रति यात्री होगा।

End Of Feed