New Year Celebrations: नए साल के जश्न के लिए तैयार हुआ लखनऊ, होटल और क्लबों में डीजे व लजीज व्यंजनों के साथ कई ऑफर भी

New Year Celebrations: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नए साल के जश्न के लिए तैयार हो गई है। 31 दिसंबर के लिए फाइव स्टार से लेकर छोटे-बड़े होटलों और क्लबों में रौनक बढ़ गई है। शाम साढ़े 7 बजे से होटलों में जश्न शुरू हो जाएगा। होटलों और क्लबों में नए वर्ष पर डीजे और लजीज व्यंजनों के साथ कई ऑफर भी मिल रहे हैं।

new year celebration.

नए साल के जश्न के लिए राजधानी तैयार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नए साल के जश्न के लिए तैयार हुआ लखनऊ
  • 31 दिसंबर के लिए फाइव स्टार से लेकर छोटे-बड़े होटलों व क्लबों में रौनक
  • होटलों और क्लबों में नए वर्ष पर डीजे और लजीज व्यंजनों के साथ कई ऑफर

New Year Celebrations: नए साल का जश्न मनाने के लिए नवाबों का शहर लखनऊ तैयार है। जोश और उत्साह के संग पुराने वर्ष को अलविदा और नए साल 2023 के भव्य स्वागत के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शहर के फाइव स्टार से लेकर दूसरे छोटे-बड़े होटलों, क्लबों, बार और रेस्टोरेंट, मॉल्स में लोगों को लुभाने के लिए ऑफरों की धूम मची है। होटलों और बार में अनलिमिटेड ड्रिंक्स के साथ कई तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद आप ले सकेंगे। लाइटों, झालरों से सज चुके प्रतिष्ठानों में इन ऑफरों का फायदा पाकर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं सकेंगे।

गोमतीनगर के फाइव स्टार होटल में दो तरह के बुफे ऑफर हैं। कुछ रेस्टोरेंट्स में प्रति व्यक्ति इंडियन, चाइनीज चार हजार रुपये और कर अतिरिक्त रहेगा। इसके साथ ही लाइव बैंड रहेगा। तो कहीं सूफियाना गजल में अवधी व्यंजन पांच हजार प्लस टैक्स में आपको नॉनवेज भी मिलेगा।

होटल और बार में ये मिल रहा ऑफर

बार में डीजे के साथ प्रति व्यक्ति इंडियन लिकर चार हजार रुपये प्लस 18 फीसदी टैक्स पर इंजॉय कर सकेंगे। फाइव स्टॉर में शुमार अंसल सिटी स्थित होटल में 31 दिसंबर के लिए तीन बार, दो रेस्टोरेंट लाइव म्यूजिक, डीजे तैयार हैं। इस होटल में प्रति कपल 5500 से सात हजार तक टेबल बुक कर सकते हैं। होटल में करीब 500 लोगों की क्षमता है। गोमती नगर के ही अन्य होटल में दो दिन तक ऑफर रहेगा। एक कपल के लिए रूफ टॉप बॉर डीजे नाइट फूड एंड ड्रिंक 12 हजार प्लस टैक्स है। रेस्टोरेंट में तीन हजार प्लस टैक्स पर पर्सन फूड एंड सॉफ्ट बेवरेज उपलब्ध होगा। पार्टी एट रेन गार्डेन में 10 हजार प्लस टैक्स प्रति कपल है।

मॉल में खरीदारी करने पर मिलेगी छूट

मॉल्स में ग्राहकों को एंड ऑफ सीजन सेल में 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। वहीं एक मॉल में पांच से आठ जनवरी तक 50 फीसदी तक ऑफर रहेगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि विदेश की यात्रा से आए लोगों पर नजर रखनी होगी। होटल संचालक ऐसे लोगों की जांच जरूर कराएं। बुखार, सर्दी आदि लक्षण पर क्वारंटीन रहने को कहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited