New Year Celebrations: नए साल के जश्न के लिए तैयार हुआ लखनऊ, होटल और क्लबों में डीजे व लजीज व्यंजनों के साथ कई ऑफर भी

New Year Celebrations: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नए साल के जश्न के लिए तैयार हो गई है। 31 दिसंबर के लिए फाइव स्टार से लेकर छोटे-बड़े होटलों और क्लबों में रौनक बढ़ गई है। शाम साढ़े 7 बजे से होटलों में जश्न शुरू हो जाएगा। होटलों और क्लबों में नए वर्ष पर डीजे और लजीज व्यंजनों के साथ कई ऑफर भी मिल रहे हैं।

नए साल के जश्न के लिए राजधानी तैयार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नए साल के जश्न के लिए तैयार हुआ लखनऊ
  • 31 दिसंबर के लिए फाइव स्टार से लेकर छोटे-बड़े होटलों व क्लबों में रौनक
  • होटलों और क्लबों में नए वर्ष पर डीजे और लजीज व्यंजनों के साथ कई ऑफर

New Year Celebrations: नए साल का जश्न मनाने के लिए नवाबों का शहर लखनऊ तैयार है। जोश और उत्साह के संग पुराने वर्ष को अलविदा और नए साल 2023 के भव्य स्वागत के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शहर के फाइव स्टार से लेकर दूसरे छोटे-बड़े होटलों, क्लबों, बार और रेस्टोरेंट, मॉल्स में लोगों को लुभाने के लिए ऑफरों की धूम मची है। होटलों और बार में अनलिमिटेड ड्रिंक्स के साथ कई तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद आप ले सकेंगे। लाइटों, झालरों से सज चुके प्रतिष्ठानों में इन ऑफरों का फायदा पाकर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं सकेंगे।

गोमतीनगर के फाइव स्टार होटल में दो तरह के बुफे ऑफर हैं। कुछ रेस्टोरेंट्स में प्रति व्यक्ति इंडियन, चाइनीज चार हजार रुपये और कर अतिरिक्त रहेगा। इसके साथ ही लाइव बैंड रहेगा। तो कहीं सूफियाना गजल में अवधी व्यंजन पांच हजार प्लस टैक्स में आपको नॉनवेज भी मिलेगा।

होटल और बार में ये मिल रहा ऑफर

End Of Feed