Lucknow Kanpur Expressway: बस कुछ महीने का और इंतजार, खुलने वाला है लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे; समय से पहले पूरा होगा काम
Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह एक्सप्रेसवे अब तय समय से चार महीने पहले ही खुल जाएगा। इसका 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अब यह अगले साल मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसे खोल दिया जाएगा।
फाइल फोटो।
Lucknow Kanpur Expressway: लखनऊ और कानपुर के बीच सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है! लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अब यह तय समय से चार महीने पहले मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेसवे का 75% निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, जिसमें एलिवेटेड रोड और ग्रीन फील्ड रूट शामिल हैं। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ और कानपुर के बीच की यात्रा का समय काफी कम कर देगा। मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा, जिससे यात्रा सुगम होगी। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे के बनने से क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ और कानपुर को बेहतर तरीके से जोड़ेगा।
63 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे लगभग 63 किलोमीटर लंबा होगा। यह लखनऊ में शहीद पथ से शुरू होकर नवाबगंज, बंथरा, बनी, दतौली कांठा, तौरा, नेओरना, अमरसास और रावल मार्ग होते हुए कानपुर पहुंचेगा। इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। वहीं, इस एक्सप्रेसवे को लखनऊ रिंग रोड से जोड़ा जाएगा, ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम हो सके।
युद्ध स्तर पर चल रहा निर्माण कार्य
बता दें कि 63 किलोमीटर लंबा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो यात्रा को आसान और तेज बनाने जा रही है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे का 18 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जिससे यातायात की रफ्तार बढ़ेगी और स्थानीय यातायात बाधित नहीं होगा। बाकी 45 किलोमीटर के लिए एक नया ग्रीनफील्ड रूट बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर तीन बड़े पुल और 28 छोटे पुल बनाए जा रहे हैं, जिससे नदियों और नालों को पार करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर यातायात को सुचारू बनाने में मदद करेंगे।
भारतमाला परियोजना के तहत हो रहा तैयार
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। यह परियोजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य देश के सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाना है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 4700 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। यह एक बड़ी राशि है, लेकिन यह एक्सप्रेसवे के महत्व को दर्शाती है।
लखनऊ के 14 गांव जुड़ेंगे
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे से लखनऊ के 14 गांव सीधे जुड़ जाएंगे। इन गांवों के रास्तों से एक्सप्रेसवे गुजरेगा। इन गांवों में अमौसी, बनी, बंथरा, सिकंदरपुर, बेहसा, फरुखाबाद, चिल्लावां, गेहरू, गौरी, खांडेदेव, मीरनपुर पिनवट, नटकुर और सराय शहजारी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited