राम मंदिर: 22 जनवरी को लखनऊ में बंद रहेंगी मांस की दुकानें, मुस्लिम मीट कारोबारियों की बड़ी पहल
Ram Mandir Inauguration: मांस की दुकाने चलाने वाले ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कहा है कि हम लोग अवधवासी हैं। 22 जनवरी के दिन लखनऊ में सर्व सम्मति से मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है।
लखनऊ में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट की दुकानें
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा भी करेंगे। जैसे-जैसे यह तारीख पास आ रही है लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब लखनऊ में मुस्लिम मीट विक्रेता संघ ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह के चलते बड़ा फैसला किया है। मीट विक्रेता संघ ने 22 जनवरी के दिन पूरे लखनऊ में मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।
लखनऊ में मांस की दुकाने चलाने वाले ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश ने इस बाबत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कहा है कि हम लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठाा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी, 2024 को दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया, बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।
अयोध्या में जुटेंगे कई दिग्गज
22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्धाटन के मौके पर 1 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण कई लोगोंं को भेजा जा रहा है। इसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों, पक्ष-विपक्ष के नेताओं, उद्यमियों, सिनेमा जगर के लोगोंं को निमंत्रण दिया जा रहा है। बता दें, 22 जनवरी को आयोध्या में 4 हजार से ज्यादा संतों के पहुंचने की भी उम्मीद है।
हर घर में राम ज्योति जलाने की अपील
राम मंदिर के उद्धाटन समारोह को काफी भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी है। इसके लिए आयोध्या में व्यापाक तैयारी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से भी अयोध्या में कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में लोगोंं से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस खास दिन को दिवाली की तरह मनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited