आज से बदल गया लखनऊ मेट्रो का Time Table, देर रात बाहर जाने वालों को होगा फायदा

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो की टाइमिंग बदल गई है। यात्रियों के डिमांड पर रात को चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है, जिससे सफर करने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। आइए जानें अब किसी समय तक चलेगी लखनऊ मेट्रो-

लखनऊ मेट्रो

मुख्य बातें
  • लखनऊ मेट्रो के टाइमिंग में बदलाव
  • 15 जुलाई से रात 10:30 चलेगी मेट्रो
  • यात्रियों के डिमांड पर बढ़ाई गई टाइमिंग

Lucknow Metro: मेट्रो के सफर ने लोगों के सफर को काफी हद तक आसान बना दिया है। वहीं मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की जर्नी आसान हो इसके लिए लखनऊ मेट्रो के समय को बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि सोमवार से मेट्रो की टाइमिंग में बदल जाएगी। नए टाइमिंग के साथ लखनऊ मेट्रो रात 10छ30 बजे तक चलेगी। अभी तक यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे क चलती थी।

लखनऊ मेट्रो की समय में बदलाव

मेट्रो जनसंपर्क विभाग के अनुसार यह सोमवार 15 जुलाई से मुंशीपुलिया और समौसी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशनों से आखिरी मेट्रो रात 10:30 बजे चलेगी। मेट्रो की टाइमिंग में बढ़ जाने से देर रात सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के डिमांड पर ही इसके समय को बढ़ाया गया है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो।

End Of Feed