लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली एनपीजी की मंजूरी, चारबाग से वसंत कुंज की यात्रा होगी आसान

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे। जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इसका निर्माण अगले 5 सालों के अंदर हो जाने की उम्मीद है।

lucknow

चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी (फोटो- Lucknow Metro)

मुख्य बातें
  • एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर और भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी
  • प्रस्तावित कॉरिडोर को पूरा होने में लगेगा अनुमानित 5 साल का समय
  • योगी सरकार इसी वर्ष मार्च माह में इस परियोजना को दे चुकी है मंजूरी

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और सकारात्मक पहल हुई है। परियोजना को 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप अर्थात एनपीजी की मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका है।

ये भी पढ़ें- Train General Coach: 2 साल के भीतर 10 हजार जनरल और स्लीपर कोच बनाएगी भारतीय रेलवे, एसी में भीड़ होगी कम

11 किमी से ज्यादा होगी लंबाई

चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर, जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल लगेगा और इसकी अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए हैं। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे। ये कॉरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा।

अमीनाबाद, चौक जैसे इलाकों से मिलेगी कनेक्टिविटी

'चारबाग से वसंत कुंज' तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद, चौक आदि को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा।

प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से जुड़ेंगे ये स्टेशन

  1. चारबाग (भूमिगत)
  2. गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)
  3. अमीनाबाद (भूमिगत)
  4. पांडेयगंज (भूमिगत)
  5. सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
  6. मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
  7. चौक (भूमिगत)
  8. ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
  9. बालागंज (एलिवेटेड)
  10. सरफराजगंज (एलिवेटेड)
  11. मूसाबाग (एलिवेटेड)
  12. वसंत कुंज (एलिवेटेड)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited