Lucknow: दूध वितरक को गोली मार कर लूट के मामले का सीसीटीवी से हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Lucknow News: दूध के डीलर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। साथ ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। यह वारदात 13 अक्टूबर को हुई थी। पुलिस टीम ने 40 सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसके बाद बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी

मुख्य बातें
  • लखनऊ में दूध वितरक को गोली मार कर लूट करने वाले दो गिरफ्तार
  • पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया, 13 अक्टूबर को हुई थी लूट
  • मां ने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया, खुद भी हुई फरार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके की आदर्श विहार कॉलोनी में बीते 13 अक्टूबर को नामी डेरी कंपनी के वितरक से हुई लूटपाट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, देशी तमंचा, कारतूस और 10 हजार रुपये बरामद किए हैं। वारदात में शामिल दो आरोपियों को आठ नवंबर को गोमती नगर पुलिस ने अरेस्ट किया था। आपको बता दें कि, डेरी कंपनी के वितरक कुलदीप मिश्रा (27) को गोली मारकर बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात से पहले बदमाशों ने रैकी की थी।

संबंधित खबरें

जॉइंट सीपी पीयूष मोर्डिया के अनुसार, न्यू काशीराम कॉलोनी के रहने वाले आरोपी दीपक सिंह (28) के पिता की सब्जी की दुकान और अमर (20) की मां की परचूने की दुकान है। दोनों आरोपी अक्सर एक-दूसरे की दुकान पर मुलाकात करते थे। दूध वितरक कुलदीप मिश्रा दूध के कलेक्शन के लिए एक दुकान पर जाता था।

संबंधित खबरें

घर से 300 मीटर दूर वारदात को दिया अंजामअमर और दीपक ने दोस्त हारुन को यह बात बताई। हारुन ने रंजीत के साथ रेकी की। उन्होंने दीपक को जानकारी दी कि, दो से तीन लाख का रोजाना कलेक्शन होता है। हारुन ने दीपक से अमर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का प्लान तैयार किया। हारुन ने ही बाइक और तमंचा दिया था। 13 अक्टूबर को आरोपी दीपक और अमर ने कुलदीप मिश्रा का पीछा किया और आदर्श विहार कॉलोनी में घर से 300 मीटर पहले ही गोली मारकर 50 हजार से भरा बैग लूटा और फरार हो गए। इसके बाद दोनों उन्नाव के जुनाबगंज पहुंचे। यहां दीपक और अमर ने हारुन को बैग दिया। हारुन और रंजीत ने अमर और दीपक को लूट के 20 हजार रुपये दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed