Lucknow News: तेरे जैसा यार कहां! बिल्डर को जमीन देकर अधिकारियों ने गायब की फाइल, अब खुल रही परतें

Lucknow News: लखनऊ में मनमाने ढंग से बिल्डर को नगर निगम की जमीन देने के बाद फाइल गायब करने का मामला सामने आया है। जमीन पर एलडीए के नियमों के विरुद्ध जाकर दिए गए एनओसी पर संपत्ति विभाग के अपर आयुक्त पर कई सवाल उठ रहे हैं।

लखनऊ नगर निगम

Lucknow News: लोग दोस्ती निभाने की लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। दोस्त की इच्छा या जरूरत पूरी करने के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामले लखनऊ से सामने आया है। जहां नगर निगम के अधिकारी ने बिना किसी बात की परवाह किए अपने बिल्डर दोस्त को नगर निगम की जमीन चुपचाप देकर उसकी फाइल गायब कर दी है। ताकि मामला किसी की पकड़ में न आए। जमीन की खोज पर फाइल न मिलने और एनओसी देने के मामले में अब एक के बाद एक परतें खुलती जा रही है।

जमीन को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और फाइल के नहीं मिलने पर नगर निगम में संपत्ति विभाग देख रहे अधिकारी की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एलडीए के नियमों के विरुद्ध जाकर अनापत्ति पत्र देने के मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच के दौरान बिल्डर को मनमाने ढंग से जमीन और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को लेकर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार से संपत्ति विभाग का चार्ज ले लिया गया है। अब, इसका चार्ज अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को दिया गया है।

मेयर ने मांगी रिपोर्ट

नगर निगम की जमीन से संबंधित मामलों पर निर्णय लेने का अधिकार मेयर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति के पास होता है। बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले ही मेयर सुषमा खर्कवाल ने जमीन को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, जो उन्हें अभी तक नहीं मिली है। रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर संपत्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फाइल अभिलेखागार (Archives) में नहीं है। जांच के बाद पता चला है कि फाइल 17 जुलाई को सहायक नगर आयुक्त कार्यालय में रिसीव हुई थी। उसके बाद से इसका कोई अता पता नहीं है। कुछ समय के इंतजार के बाद अभिलेखागार में फाइल की खोज के लिए एक टीम लगाई गई, लेकिन फाइल अभी तक नहीं मिली है।

End Of Feed