Lucknow News: डबल मर्डर से हरदोई में सनसनी, सो रहे पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप
Lucknow News: हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम काईमऊ में घर के अंदर सो रहे दंपति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब मिली, जब सुबह पड़ोसी घर में गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर हत्या का कारण पता लगाने में जुटी है।
पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या।
मुख्य बातें
- पति-पत्नी घर में रहते थे अकेले, दो बेटे रहते हैं दिल्ली में
- सुबह घर से बाहर न आने पर पड़ोसी गए घर में तो हुआ खुलासा
- हत्या के कारणों का नहीं चल पाया पता, पुलिस कर रही जांच
Lucknow News: हरदोई जिले में हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम काईमऊ में घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिली, जब दंपति के कमरे से बाहर न आने पर पड़ोसी घर के अंदर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की पहचान संतराम और उनकी पत्नी कैलाशा के रूप में हुई है। इस दंपति के दो बेटे कल्लू व कमल हैं। दोनों दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। संतराम अपनी पत्नी के साथ यहां रहते थे।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संतराम और उनकी पत्नी सुबह जल्दी उठने वाले लोगों में से थे। बुधवार सुबह जब आठ बजे तक दोनों नहीं उठे तो पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा। घर का दरवाजा खुला था और अंदर कमरे में दोनों का शव पड़ा था। दोनों का गला धारदार हथियार से रेता गया था। घटना की जानकारी पर शिव बघौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
घटना का कारणों का पता लगा रही पुलिस
सीओ बघौली विकास जायसवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीमें इस समय साक्ष्य एकत्र करने का कार्य कर रही हैं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं, खून के सैंपल के साथ चारपाई व घर की दीवार व दरवाजों से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। पूरे मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। हालांकि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतकों की न तो किसी से दुश्मनी थी और न ही ये जमीन-जायदाद वाले थे, इसलिए हत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited