लखनऊ के शहरों में हो पानी समस्या तो इस Toll Free Number पर करें फोन, झट से होगा समाधान
Lucknow , UP Jal Nigam Complaint Toll free Number: लखनऊ को तहजीब की नगरी कहा जाता है। शहर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और साथ ही बढ़ रही हैं लोगों की समस्याएं भी। पानी से जुड़ी आपकी कोई भी समस्या है तो उसका समाधान हम यहां लेकर आए हैं। सीवर के लिए भी हेल्पलाइन नंबर यहां है।
लखनऊ में पानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान
Lucknow Nagar Nigam Complaint and Helpline Number: नवाबों का शहर लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और यहां बसने की चाहत राज्य के हर कोने के लोगों में होती है। शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। शहर अपनी पुरानी सीमाओं से बाहर की ओर फैल भी रहा है। राजधानी होने के नाते इस शहर में तमाम सुविधाएं नागरिकों को मिलती हैं। यहां नागरिक सेवाओं में कोताही को कोई भी सहन नहीं करता। शहर बढ़ रहा है, शहर की जनसंख्या बढ़ रही है तो शहर की सुविधाओं पर दबाव बढ़ना भी लाजमी है।
पानी को लेकर किसी भी तरह की समस्या हो, जैसे पानी नहीं आ रहा है (No Water), पानी गंदा (Dirty Water Complaint) आ रहा है, पानी का बिल गलत (Wrong Bill Complaint) आया है। पानी के बिल में मीटर की रीडिंग गलत (Wrong Meter Reading) है। पानी का बिल नहीं आ रहा। पानी के पाइप में लीकेज (Water Pipe Leakage) है।
सीवर लाइन ओवरफ्लो (Sewer Overflow Complaint) हो रही है। सीवर लाइन का ढक्कन टूटा हुआ है। यही नहीं, पानी का नया कनेक्शन (New Water Connection) चाहिए या सीवर का कनेक्शन (New Sewer Connection) लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लखनऊ नगर निगम के जल कल विभाग (Jalkal Lucknow) से संपर्क करना होगा। प्रश्न ये है कि शिकायत या आवेदन कहां करें? समस्या के हल के लिए किससे बात करें, कैसे संपर्क करें? आपकी हर चिंता का समाधान यहां हम दे रहे हैं, निश्चिंत रहें और इस लिंक को सेव करके रख लें -
लखनऊ नगर निगम, ऑफलाइन शिकायत कहां करें (Lucknow Nagar Nigam Offline Complaint)अगर आपको पानी और सीवर से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो आप लखनऊ नगर निगम के जलकल विभाग के क्षेत्रीय दफ्तर में जनरल मैनेजर से मिलकर अपनी शिकायत या आवेदन दे सकते हैं। भले आप ऐशबाग में रहते हों या लालबाग, अलीगंज, आलमबाग, बंगला बाजार या इंदिरा नगर या लखनऊ का कोई और हिस्सा। आपके क्षेत्र में जलकल विभाग के दफ्तर का पता और जनरल मैनेजर का नाम व फोन नंबर यहां क्लिक करके प्राप्त करें।
लखनऊ नगर निगम ऑनलाइन शिकायत कैसे करें (Lucknow Nagar Nigam Online Complaint)अगर आप ऑनलाइन शिकायत करने में कंफर्टेबल महसूस करते हैं तो यहां क्लिक करके सीधे लखनऊ स्मार्टसिटी के डेडिकेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर पर जा सकते हैं। इस पेज पर कैटेगरी नें जल विभाग का चुनाव करने के बाद आपको सब कैटेगरी में तीन विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा। यह तीनों विकल्प हैं 1. दूषित पानी की शिकायत, 2. पाइप लाइन लीकेज, 3. पानी नहीं आ रहा। इसके बाद कंप्लेंट का सब्जेट लिखें, अपनी समस्या के बारे में Issue Description में विस्तार से लिखें। अपना जोन और फिर वार्ड का चुनाव करें। अपना एड्रेस दर्ज करें, लैंडमार्क लिखें और शिकायत से जुड़ी फोटो या दस्तावेज अटैच करें। कंपलेनर डिटेल में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल लिखकर ऑनलाइन कंपलेंट को सब्मिट करें।
लखनऊ जल विभाग का हेल्पलाइन नंबर (Lucknow Nagar Nigam Toll Free Helpline Number)पानी और सीवर से जुड़ी आपकी जो समस्या हो, उनके लिए हेल्पलाइन नंबर हम यहां बता रहे हैं। यहां आपको Water Bills Related Helpline, Water Problem Helpline, Sewer Problem Helpline आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है -
Lucknow Nagar Nigam Toll Free Number1533 लखनऊ नगर निगम का टोलफ्री नंबर है। इस नंबर पर कॉल करके आप नगर निगम से जुड़ी अपनी किसी भी समस्या का निवारण पा सकते हैं। इसके अलावा 0522-2289782 और 0522-2289764 ये दो लैंडलाइन हेल्पलाइन नंबर हैं। इन नंबरों पर कॉल करके भी आप पानी से जुड़ी अपनी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Lucknow Nagar Nigam WhatsApp और मोबाइल नंबरअगर आप WhatsApp से शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो हम यहां आपको नगर निगम के कुछ मोबाइल नंबर की जानकारी दे रहे हैं। इन नंबरों पर व्हाट्सएप के जरिए आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इन 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914 नंबरों पर व्हाट्सएप के अलावा आप फोन करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
लखनऊ जल विभाग, सोशल मीडिया के जरिए संपर्क (Lucknow Nagar Nigam Social Media Helpline)अगर आप सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवाने की सोच रहे हैं तो लखनऊ नगर निगम ने आज के युवाओं के साथ कदमताल करते हुए इसकी सुविधा भी दी है। नगर निगम के ट्विटर हैंडल LMC_IECofficial के साथ ही आप इंस्टाग्राम पते Swachhlucknow और फेसबुक आईडी LMCIECofficial पर भी अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं। इसके अलावा आप nnlko@nic.in मेल आईडी पर आप ईमेल के जरिए भी अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं।
लखनऊ नगर निगम सीवर सफाई हेल्पलाइन नंबर (Lucknow Nagar Nigam Sewage Helpline Number)
सीवर हेल्पलाइन
सीवर के लिए लखनऊ नगर निगम सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज चला रहा है। सुरक्षा नहीं तो सफाई नहीं, मोटो के साथ निगम आगे बढ़ रहा है। सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई के लिए निगम ने चार सुरक्षा नियम बताए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 14420 और व्हाट्सएप नंबर 6389300137 भी जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited