लखनऊ के शहरों में हो पानी समस्या तो इस Toll Free Number पर करें फोन, झट से होगा समाधान

Lucknow , UP Jal Nigam Complaint Toll free Number: लखनऊ को तहजीब की नगरी कहा जाता है। शहर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है और साथ ही बढ़ रही हैं लोगों की समस्याएं भी। पानी से जुड़ी आपकी कोई भी समस्या है तो उसका समाधान हम यहां लेकर आए हैं। सीवर के लिए भी हेल्पलाइन नंबर यहां है।

लखनऊ में पानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान

Lucknow Nagar Nigam Complaint and Helpline Number: नवाबों का शहर लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और यहां बसने की चाहत राज्य के हर कोने के लोगों में होती है। शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। शहर अपनी पुरानी सीमाओं से बाहर की ओर फैल भी रहा है। राजधानी होने के नाते इस शहर में तमाम सुविधाएं नागरिकों को मिलती हैं। यहां नागरिक सेवाओं में कोताही को कोई भी सहन नहीं करता। शहर बढ़ रहा है, शहर की जनसंख्या बढ़ रही है तो शहर की सुविधाओं पर दबाव बढ़ना भी लाजमी है।

पानी को लेकर किसी भी तरह की समस्या हो, जैसे पानी नहीं आ रहा है (No Water), पानी गंदा (Dirty Water Complaint) आ रहा है, पानी का बिल गलत (Wrong Bill Complaint) आया है। पानी के बिल में मीटर की रीडिंग गलत (Wrong Meter Reading) है। पानी का बिल नहीं आ रहा। पानी के पाइप में लीकेज (Water Pipe Leakage) है।

सीवर लाइन ओवरफ्लो (Sewer Overflow Complaint) हो रही है। सीवर लाइन का ढक्कन टूटा हुआ है। यही नहीं, पानी का नया कनेक्शन (New Water Connection) चाहिए या सीवर का कनेक्शन (New Sewer Connection) लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लखनऊ नगर निगम के जल कल विभाग (Jalkal Lucknow) से संपर्क करना होगा। प्रश्न ये है कि शिकायत या आवेदन कहां करें? समस्या के हल के लिए किससे बात करें, कैसे संपर्क करें? आपकी हर चिंता का समाधान यहां हम दे रहे हैं, निश्चिंत रहें और इस लिंक को सेव करके रख लें -

End Of Feed