Lucknow: लखनऊ में सैन्य अफसर की बेटी को अगवा करके लूटा, युवती को बाल पकड़कर वैन में घसीटा

Army officer daughter Loot: राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों ने सैन्य अधिकारी की बेटी को वैन में अगवा किया और उसके साथ लूटपाट की। इस दौरान आरोपी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ भी करते रहे। दहशत में आई पीड़िता ने अपनी मां के साथ गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लखनऊ में युवती के साथ लूटपाट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवती के साथ लूटपाट
  • वैन सवार युवकों ने सैन्य अधिकारी की बेटी को अगवा करके लूटा
  • बदमाशों ने वैन में युवती के साथ की छेड़छाड़, पुलिस जांच में जुटी

Army officer daughter Loot: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों के सामने पुलिस के दावे बौने साबित हो रहे हैं। बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस भी मौन है। दरअसल, लखनऊ में वैन सवार बदमाशों ने आठ नवंबर को एक सैन्य अधिकारी की बेटी का लखनऊ के तेलीबाग से अपहरण कर लिया। इसके बाद बदमाश युवती को वैन में डालकर तेलीबाग से गोमतीनगर तक छेड़ते चले गए। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने वैन में ही उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ डाले। आरोप है कि, बदमाश युवती को एक घंटे तक वैन में घूमाते रहे। इसके बाद आरोपी पीड़िता को फन मॉल के पीछे जंगल के किनारे फेंककर फरार हो गए।

इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता का क्रेडिट कार्ड और रुपये भी लूट लिए। पीड़िता किसी तरह से घर पहुंची और पूरी वारदात की जानकारी अपनी मां को दी। दहशत में आई पीड़िता की मां ने गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों ने बाल पकड़कर वैन में घसीट लियागोमतीनगर इंस्पेक्टर चन्द्र मिश्र के अनुसार, मेडिकल कराने के बाद लूट, अपहरण, छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। पीड़ित युवती वैन का नंबर नहीं देख पाई थी। पुलिस ने मंगलवार को कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। पीड़िता ने बताया कि, बदमाशों की एक वैन उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे एक युवक ने उसके बाल पकड़े और वैन के अंदर घसीट लिया। वैन में एक अन्य युवक भी था। आरोप है कि, युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान युवती ने बताया कि, कुछ दिन पहले आरोपी युवकों को उसने अपना पीछा करते हुए देखा था।

End Of Feed