Cylinder Explodes: लखनऊ में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, एक की मौत,8 घायल
Lucknow Cylinder explodes: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हादसे की खबर सामने आई, यहां के बीकेटी इलाके में एक सिलेंडर फटने से एक की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए।
प्रतीकात्मक फोटो
Lucknow Cylinder explodes incident: राजधानी लखनऊ के बीकेटी इलाके के बरगदी में उस वक्त दशहत के साथ अफरा-तफरी मच गई जब खाना बनाते समय सिलेंडर फटा गया, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर सामने आई थी। संबंधित खबरें
बाद में साफ हुआ कि इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इस हादसे के बाद पुलिस राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचा और वहां इस कार्य को अंजाम दिया।संबंधित खबरें
सीएम योगी ने सिलेंडर फटने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया हैघटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम कराया वहीं जबकि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में सिलेंडर फटने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।संबंधित खबरें
जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited