Lucknow: किसान हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी और प्रेमी ने की थी बेरहमी से पिटाई, फिर..

Lucknow Farmer Died Case: लखनऊ में किसान की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार की रात में किसान का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने किसान की पिटाई की थी। पिटाई से परेशान होकर किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी

मुख्य बातें
  • लखनऊ में किसान की मौत मामले में नया मोड़
  • पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी किसान की पिटाई
  • मारपीट से दुखी होकर किसान ने लगा ली थी फांसी

Lucknow Farmer Died Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में किसान एवं ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने पत्नी और उसके प्रेमी योगेन्द्र उर्फ रंगोली की पिटाई से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, बेटी को परेशान करने की शिकायत पर किसान प्रदीप की पत्नी और उसका प्रेमी रंगोली घर पहुंचा था। यहां प्रदीप और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस पर पत्नी और उसके प्रेमी रंगोली ने किसान की पिटाई कर दी। साथ ही पिटाई का वीडियो बना लिया था। दोनों ने किसान को वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इस पर किसान तनाव में आ गया। इसके बाद किसान प्रदीप ने कमरा बंद कर फंदा लगाकर जान दे दी।

संबंधित खबरें

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो फांसी लगाने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन पहले ही उसने फांसी लगा ली थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में बदल दिया। बुधवार को डीसीपी राहुल राज ने इसका खुलासा किया।

संबंधित खबरें

पहले पीट-पीटकर हत्या करने की बात आई थी सामनेडीसीपी ने बताया कि, प्रदीप की पत्नी और उसके प्रेमी रंगोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि, धनवारा गांव में रविवार रात किसान प्रदीप कुमार का शव फंदे पर लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि, प्रदीप की पत्नी और उसके प्रेमी ने पीट-पीटकर उसे मार डाला। उसके बाद शव को फंदे से लटका दिया। प्रदीप के 10 साल के बेटे आर्यन ने मां और उसके प्रेमी पर पिता की हत्या के बाद शव लटकाने का बयान दिया था। मासूम के बयान पर ही पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी रंगोली के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed