Lucknow News: लखनऊ में प्रेमी युगल समझ भीड़ ने रिश्तेदारों को पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में दगंबों ने एक युवक और युवती को प्रेमी युगल समझकर पहले जमकर पीटा, फिर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ में प्रेमी युगल समझ रिश्तेदारों की पिटाई

मुख्य बातें
  • लखनऊ के मलिहाबाद में प्रेमी युगल समझ रिश्तेदारों को पीटा
  • रिश्तेदार युवक और युवती मेला देखकर लौटते हुए बाग में बैठ गए थे
  • वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, दो आरोपी दबोचे

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मलिहाबाद के नवीनगर इलाके में एक बाग में एक युवक और रिश्तेदार महिला को प्रेमी युगल समझकर गांव के दबंग लोगों ने जमकर पीटा। इस दौरान वह दोनों चीखते रहे कि, वे आपस में रिश्तेदार हैं, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। दबंग लोगों ने करीब पौन घंटे तक दोनों को जबरन रोके रखा गया। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। दबंगों को परिजनों ने समझाया तो उन्होंने दोनों को छोड़ा। मामला वीडियो वायरल हो गया। वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के अनुसार, वायरल वीडियो चार अक्टूबर को नवीनगर इलाके के एक बाग का है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। लड़की के परिजनों ने बताया कि, बेटी रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर मेला देखने जा रही थी। इस दौरान दोनों रास्ते में नवीनगर में एक बाग में बैठ गए।

संबंधित खबरें

आरोपियों ने लड़की के बाल पकड़कर घसीटा, युवक को जमकर धुना

संबंधित खबरें
End Of Feed