सुल्तानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला
Sitapur Murder News: सीतापुर में कलयुगी बेटे ने मां की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। केसरीगंज गांव का रहने वाला सम्मी नशे का आदी है। सोमवार देर रात मामूली बात को लेकर आरोपी सम्मी का अपनी मां मिथिलेश से विवाद हो गया। गुस्साए सम्मी ने मां पर डंडे से वार शुरू कर दिए।
सीतापुर में बेटे की कलयुगी करतूत
मुख्य बातें
- सीतापुर में हत्या की सनसनसीखेज खबर
- कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की
Sitapur Murder News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से सनसनसीखेज खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के दौरान चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से आरोपी की करतूत के बारे में पता किया गया। पूछताछ में पता चला कि, आरोपी अपनी पत्नी की भी पिटाई करता है। उसने शराब के नशे में अपनी मां को मौत के घाट उतारा है।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में सोमवार देर रात शराब के नशे में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
नशे में धुत था आरोपी
बताया जा रहा है कि, इलाके के केसरीगंज गांव का रहने वाला सम्मी नशे का आदी है। सोमवार देर रात मामूली बात को लेकर आरोपी सम्मी का अपनी मां मिथिलेश (55) से विवाद हो गया। गुस्साए सम्मी ने मां पर डंडे से वार शुरू कर दिए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। इस बीच आरोपी मौका मिलते ही फरार हो गया। जिस समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त आरोपी नशे में धुत था।
आरोपी अपनी पत्नी की भी करता है पिटाई
ग्रामीणों ने बताया कि, आरोपी नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को भी पीटता था। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार, मिथिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। आरोपी सम्मी शराबी था। आरोपी ने नशे में वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले भी आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited