Lucknow News: UP में तीन हफ्ते बाद कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद आज कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

यूपी कैबिनेट बैठक

लखनऊ: यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के करीब तीन हफ्ते बाद मंगलवार यानी आज कैबिनेट की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में औद्योगिक विकास ऊर्जा आवास गन्ना व चीनी उद्योग वन श्रम आदि विभागों के लगभग 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वन रक्षक पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है। इसके अतिरिक्त कई मसौदों पर हस्ताक्षर होने के कयास हैं।

संबंधित खबरें

इन प्रस्तावों के पास होने का अनुमान

संबंधित खबरें

कैबिनेट बैठक में वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वन रक्षक पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है। ऊर्जा विभाग के हरदुआगंज तापीय परियोजना की लागत बढ़ने संबंधी और आवास विभाग के सीमा विस्तार संबंधी प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिलने के अनुमान हैं। आपको बता दें कि कैबिनेट की पिछली बैठक 28 नवंबर को हुई थी, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed