Lucknow News: UP रोडवेज की AC बसों में 10 प्रतिशत किराया होगा कम, अब इस सुविधा के लिए चुकाने होंगे कितने रुपये
उत्तर प्रदेश परिवहन अपनी एसी बसों के किराए में 10 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है। यात्री 16 दिसंबर 2023 से इस छूट का लाभ उठा सकेंगे।
यूपी रोडवेज एसी बस
लखनऊ: वातानुकित बसों में सफर करने वाले यात्रियों के खुशखबरी है। अब अपने पैसेंजर्स को लाभ देने के लिए योगी सरकार ने रोडवेज बसों के किराए में 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय किया है। 16 दिसंबर यात्री वातानुकूलित बसों में इस छूट का लाभ ले सकते हैं। रोडवेज के मुताबिक, 16 दिसम्ब से 28 फरवरी 2024 तक किराए में स्पेशल विंटर डिस्काउंट के रूप में छूट प्रदान की गई है।
वातानुकूलित बसों का किराया कम
राज्य के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के मुताबिक, सर्दियों के महीने में गाड़ियों में अक्सर एसी बंद रखने पड़ते हैं तो यात्रियों से उसका किराया क्यों वसूला जाए। लिहाजा, यात्रियों को रोडवेज की एसी बसों में शीतकाल के दौरान 10 प्रतिशत कम किराया देकर यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध होगी। शीतकाल प्रारम्भ होने पर वातानुकूलित सेवाओं में यात्रियों के कम आवागमन को देखते हुए वातानुकूलित बसों का किराया कम किया जा रहा है।
एसी बसों का अलग-अलग किराया
बताया कि वातानुकूलित 3×2 बसों का किराया अब 1.47 प्रति किमी प्रति सीट से वसूला जाएगा। इसी प्रकार वातानुकूलित 2×2 बसों का किराया 1.74 रुपया, वातानुकूलित शयनयान बसों का किराया 2.33 रुपये और वॉल्वो (हाई एण्ड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किमी प्रति सीट यात्रियों को देय होगा। उन्होंने कहा कि वातानुकूलित सेवाओं को लाभप्रद बनाए जाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। शीतकाल में ईंधन खपत में कमी आती है। साथ ही साथ लोड फैक्टर भी अधिक किराया होने की वजह से कम हो जाता है। लिहाजा, यात्रियों को भी राहत दी जा रहा है।
दिव्यांगजनों को राजधानी बसों में मिलेगी अनुमति
परिवहन मंत्री ने कहा कि संज्ञान में आया है कि दिव्यांगजनों को नई संचालित राजधानी सेवा में यात्रा सुविधा की अनुमति नहीं है। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी सेवा की बसों में भी यात्रा सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि राजधानी सेवा की बसों का किराया अब सामान्य बसों के समतुल्य कर दिया गया है। इसलिए राजधानी सेवा की बसों में भी साधारण बसों की भांति दिव्यांगजनों को परिवहन सुविधा देकर राहत दी जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited