Lucknow: रोडवेज बस यात्रियों के लिए गुड न्यूज, नए साल से मिलेगी स्मार्ट कार्ड की सुविधा, नहीं पड़ेगी किराये के लिए नगद पैसों की जरूरत
UP Roadways Bus Smart Card: नए साल से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू करने जा रहा है। स्मार्ट कार्ड से यात्री रोडवेज की साधारण से लेकर एसी बसों तक में सफर कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
बस यात्रियों को नए साल से मिलेगी स्मार्ट कार्ड की सुविधा
- रोडवेज बस यात्रियों को मिलेगी स्मार्ट कार्ड की सुविधा
- नए साल पर रोडवेज बसों में स्मार्ट कार्ड से कर सकेंगे सफर
- किराये के लिए नहीं पड़ेगी नगद रुपयों की जरूरत
UP Roadways Bus Smart Card: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। नए वर्ष से निगम रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा देने जा रहा है। स्मार्ट कार्ड से यात्री रोडवेज की साधारण से लेकर एसी बसों तक में सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही किराये के लिए नगद पैसों की जरूरत भी नहीं होगी। इसके लिए विकलांग और विद्यार्थी समेत यात्रियों की पांच कैटेगरी बनाई गई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन अपने 13 हजार हाईटेक टिकटिंग मशीन (ईटीआईएम) से यात्रियों का सफर स्मार्ट करने जा रहा है। नए साल में 15 जनवरी को स्मार्ट कार्ड की लांचिंग की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले लखनऊ और गाजियाबाद में स्मार्ट कार्ड जारी करने की योजना तैयार की गई है।
यह स्मार्ट कार्ड यात्री बस अड्डों के टिकट काउंटर से ले सकेंगे। काउंटर से 50 रुपये में स्मार्ट कार्ड लेकर यात्री काउंटर पर रिचार्ज भी करा सकेंगे। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह के अनुसार, बैंक गेटवे समेत कई टेक्निकल प्रक्रिया पूरा करके कार्ड बांटे जाएंगे।
ये होंगी पांच श्रेणियांस्मार्ट कार्ड पांच श्रेणियों में होंगे। इसमें आमजन यात्री, एमएसटी धारक, दिव्यांगजन, विशेष श्रेणी के यात्री और विद्यार्थी मासिक पास शामिल हैं। आपको बता दें कि, यह स्मार्ट कार्ड रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) पर आधारित बनाए जाएंगे। बस कंडक्टर इलेक्ट्रानिक टिकट इश्यूइंग मशीन (ईटीआईएम) में जैसे ही इस कार्ड को स्वाइप करेंगे, इसमें जीरो मूल्य का टिकट निकलेगा। इससे न सिर्फ दिव्यांगजनों की मुफ्त यात्रा का पूरा रिकॉर्ड निगम के पास होगा, बल्कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति में भी आसानी रहेगी। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि, स्मार्ट कार्ड बनने से सबसे ज्यादा दिव्यांगजनों को फायदा मिलेगा।
लखनऊ में कमता से स्कूटर इंडिया तक सोमवार से चलेंगी ई-बसेंदूसरी ओर, यात्रियों से लेकर छात्र-छात्राओं तक के लिए एक और राहतभरी खबर है। सोमवार से सिटी ट्रांसपोर्ट नए रूट पर सिटी बसें चलाने जा रहा है। यह बसें अवध बस स्टेशन कमता से स्कूटर इंडिया वाया प्लासियो, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ, लुलु मॉल, उतरेठिया, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट कट, स्कूटर इंडिया के बीच दौड़ती हुई दिखाई देंगी। इस रूट पर सुबह 8:15 बजे से शाम पांच बजे तक बसों का संचालन किया जाएगा। अभी तक सीएनजी बसें ही इस रूट पर चल रहीं थीं। अब इलेक्ट्रिक बसों का भी रोजाना संचालन होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि कमता से स्कूटर इंडिया और स्कूटर इंडिया से कमता बस स्टेशन तक हर 45 मिनट पर ई-बसों के साथ सीएनजी बसें यात्रियों के लिए मिलेंगी। इस रूट पर 18 बसों का संचालन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited