Lucknow Traffic Advisory: सिपाही भर्ती परीक्षा आज, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; घर से निकलने से पहले चेक करें Route

Lucknow Traffic Advisory: लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई रास्तों को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

Lucknow Traffic Advisory

लखनऊ

Lucknow Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 81 केंद्रों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम के चलते जिन स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं। परीक्षा देने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 10 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान यात्रियों को सलाह है कि वह घर से निकलने से पहले जारी ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें - Delhi Firing Video: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला तिलक नगर, रेस्टोरेंट में दो बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच परीक्षा सामग्री ले जाने वाले वाहनों के अलावा सभी अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा तक रास्ते को वन-वे बनाया गया है।

कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की ओर जाने वाली बस चकबस्त की बजाए बलरामपुर हॉस्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से होते हुए डालीगंज पुल चौराहा से आगे अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगी।

कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, गोरखपुर, फैजाबाद की तरफ जाने वाली बस चकबस्त नहीं जा सकती हैं। इसकी बजाए बस बलरामपुर हॉस्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से होते हुए डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैया झील तिराहा से होते हुए गंतव्य की ओर आगे बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें - यूपी में जमकर बरस रहे मेघ, आज 37 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें अगले चार दिन मौसम का हाल

यहां से होगा अन्य जिलों में जाने वाली बसों का संचालन

सिपाही भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में गोरखपुर, कानपुर व अन्य स्थानों पर जाने वाली बसों के संचालन स्थान को भी बदला गया है। इस दौरान गोरखपुर, अयोध्या और बाराबंकी जाने वाले यात्री अवध बस अड्डा से बस ले सकते हैं। कानपुर, रायबरेली और उन्नाव जाने वाली बसों का संचालन आलमबाग बस अड्डा से किया जाएगा। सुल्तानपुर जाने वाली बस का संचालन चारबाग बस अड्डा से किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited