Lucknow Traffic Advisory: सिपाही भर्ती परीक्षा आज, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; घर से निकलने से पहले चेक करें Route

Lucknow Traffic Advisory: लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई रास्तों को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

लखनऊ

Lucknow Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 81 केंद्रों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम के चलते जिन स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं। परीक्षा देने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 10 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान यात्रियों को सलाह है कि वह घर से निकलने से पहले जारी ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

नीलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच परीक्षा सामग्री ले जाने वाले वाहनों के अलावा सभी अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
End Of Feed