नवाबों के शहर लखनऊ में 'गब्बर', पांच जोन में हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट हो रही तैयार

मलीहाबाद के ट्रिपल मर्डर केस के बाद लखनऊ पुलिस जबरदस्त एक्शन में है। राजधानी के पांच जोन में हिस्ट्रीशीटरों और हथियार लाइसेंसधारी अपराधियों के लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ पुलिस (प्रोफाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 89 हथियार लाइसेंसधारी अपराधियों की लिस्ट तैयार
  • ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
  • लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई

Lucknow News: गब्बर सिंह का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। हां, वही फिल्म शोले वाला गब्बर सिंह। फिल्म में गब्बर सिंह का एक डायलॉग है, 'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है सो जा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा।' फिल्मी गब्बर भी गांव से दूर बीहड़ों में रहता था, लेकिन अपने नवाबी शहर लखनऊ गब्बरों के आतंक के साए में है। यहां एक-दो नहीं, बल्कि 3 'गब्बर' हैं और 89 असलहाधारी अपराधी भी हैं, जो प्रशासन की रडार पर हैं।

संबंधित खबरें

लखनऊ के ये तीनों 'गब्बर'यानी हिस्ट्रीशीटर लाइसेंसी हथियार लेकर शहर में बेखौफ घूम रहे हैं। यह तीनों पुराने हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं। यही नहीं 89 हथियार लाइसेंस धारी भी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए इन सभी की खोजबीन शुरू की गई है। लखनऊ पुलिस इसलिए भी इनकी खोजबीन शुरू की गई है, ताकि फिर कहीं कोई मलिहाबाद के मोहम्मदनगर जैसी घटना न हो जाए।

संबंधित खबरें

89 अपराधियों की बनी लिस्टमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आकाश कुलहारी के निर्देश पर राजधानी के पांच जोन (कमिश्नरेट के ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल जोन) में इन असलहाधारियों की लिस्ट तैयार हो रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद इसे जिलाधिकारी यानी डीएम को बेजा जा रहा है और उनसे इनके हथियार लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार 3 फरवरी से अब तक लखनऊ में तीन हिस्ट्रीशीटर और 89 हथियार लाइसेंसधारी अपराधियों की लिस्ट बन चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed