गोरखपुर के बाद अब लखनऊ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मेकओवर में खर्च होंगे 494 करोड़ रुपए
मौजूदा भव्य स्टेशन (मुख्य भवन) की विरासत को बरकरार रखा जाएगा, जबकि मान्यवर कांशी राम स्मारक स्थल की ओर पीछे के प्रवेश में आधुनिक वास्तुकला डिजाइन होगा।
लखनऊ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
Lucknow Railway Station: गोरखपुर के बाद अब लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। इसके लिए सरकार ने बड़ी योजना बनाई है। चारबाग स्टेशन का 494 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कायाकल्प होगा।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि पुनर्विकास जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों ने कहा, परियोजना में 12.23 एकड़ वाणिज्यिक भूमि पार्सल के साथ चारबाग और लखनऊ दोनों स्टेशनों का पूर्ण एकीकृत विकास शामिल है।
आरएलडीए के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने कहा, रेलवे स्टेशन का डिजाइन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा का पालन करेगा, जीवन चक्र लागत न्यूनीकरण ²ष्टिकोण का पालन करेगा। मौजूदा भव्य स्टेशन (मुख्य भवन) की विरासत को बरकरार रखा जाएगा, जबकि मान्यवर कांशी राम स्मारक स्थल की ओर पीछे के प्रवेश में आधुनिक वास्तुकला डिजाइन होगा।
पिछले हफ्ते रेलवे ने 612 करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर स्टेशन के मेकओवर की घोषणा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited