भारी बारिश के बाद यूपी विधानसभा में भरा पानी, चाचा शिवपाल ने यूं लिए सरकार के मजे

Waterlogging in UP Assembly: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भरने का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

यूपी विधानसभा में जलभराव पर शिवपाल सिंह यादव का तंज।

Waterlogging in UP Assembly: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है। हजरतगंज से लेकर गोमती नगर जैसे पॉश इलाके की सड़कें डबाडब हैं। यहां तक कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी पानी भर गया है, जिससे विधायकों को आने-जाने में परेशानी हुई। विधानसभा में यह जलभराव बजट सत्र के दौरान हुआ, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने सरकार के मजे ले लिए।
शिवपाल यादव ने विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भरने का वीडियो भी शेयर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा, बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है। दरअसल, विधानसभा में जलभराव तब हुआ जब अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही थी।

सीएम योगी को भी बदलना पड़ा रास्ता

राजधानी लखनऊ में दो घंटे से लगातार तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हुआ। विधानसभा के साथ ही नगर निगम दफ्तर में भी पानी भर गया। यहां तक कि लोगों को भारी बारिश के कारण दिन में गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ गई। वहीं, विधानसभा के गेट नंबर 7 पर काफी जलभराव हो गया, जिसके बाद गेट नंबर 1 से सीएम योगी की फ्लीट को बाहर निकाला गया।
End Of Feed