Indian Railway ने यहां कई ट्रेनों के फेरों में कर दी कटौती, कई रूट्स में फेरबदल, जानिए

Indian Railway: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने घने कोहरे और खराब मौसम से होने वाली परिचालन संबंधी परेशानियों को देखते हुए 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक ट्रेनों के फेरे कम कर दिए हैं। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

हमसफर समेत कई ट्रेनों के फेरों में हुई कटौती

मुख्य बातें
  • कोहरे की वजह से लगा रफ्तार पर ब्रेक
  • हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के फेरों में कटौती
  • कई ट्रेनों का रूट बदल गया


Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी और अहम खबर है। ठंड में घने कोहरे और खराब मौसम से होने वाली परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक हमसफर एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनों के फेरों में कटौती की है। इसके अलावा, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत का काम होगा। इसकी वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, डिब्रूगढ़ से 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली डिब्रूगढ़ नई दिल्ली विशेष ट्रेन बदले रास्ते छपरा, फेफना, इंदारा, मऊ, शाहगंज के मार्ग चलेगी।

संबंधित खबरें

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, हमसफर एक्सप्रेस का चार दिसंबर से 26 फरवरी तक हर रविवार और बुधवार को संचालन होगा। हमसफर एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक हर सोमवार और गुरुवार रफ्तार पकड़ेगी।

संबंधित खबरें

इसके अलावा गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक हर सोमवार को चलेगी। मऊ-आनंद विहार टर्मिनल 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक हर रविवार को संचालित होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed