लखनऊ का त्रेता युग से रिश्ता ! लखनपुर या लक्ष्मणपुरी करने पर समाजवादी पार्टी को ऐतराज

आज के लखनऊ को पहले लखनपुर या लक्ष्मणपुरी नाम से बुलाया जाता था। बीजेपी सांसद के मांग पर ऐतराज करते हुए समाजवादी पार्टी का कहना है कि चुनाव आते ही बीजेपी विभाजन की राजनीति तेज कर देती है।

लखनऊ को नवाबों का शहर माना जाता है। लेकिन इस शहर के नाम को बदलने की मांग हो रही है। यूपी के प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है। लेकिन समाजवादी पार्टी को ऐतराज है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि पहले बीजेपी का तो कर ले फिर नाम बदले। समाजवादी पार्टी के नेता सुनील साजन ने कहा कि दरअसल जब भी चुनाव के दिन करीब आने लगते है, बीजेपी विभाजन की राजनीतिक की तरफ बढ़ जाती है। लेकिन इन सबके बीच सवाल यह है कि लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था। क्या लखनऊ को प्राचीन काल में लखनपुर या लक्ष्मणपुरी के नाम से जाना जाता था। बता दें कि बीजेपी सांसद ने मांग की है कि लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मणपुर हो।

संबंधित खबरें

लखनऊ के नाम बदलने का मामला नया नहीं है। लखनऊ के बीजेपी के कद्दावर नेता मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन ने अनकहा लखनऊ नाम की एक किताब लिखी थी और उसमें लक्ष्मणपुरी का जिक्र किया था। इसके अलावा बताया जाता है कि त्रेता युग में मर्यादा पुरषोत्तरम श्रीराम के अनुज लक्ष्मण ने गोमती नगर के तट पर विश्राम किया था और श्रीराम ने उपहार में उन्हें जमीन भेंट की थी। लखनपुर या लक्ष्मणपुरी के समर्थकों का कहना है कि इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है। हालांकि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि लखनऊ के राजा लाखन पासी थे,लिहाजा उनके नाम पर शहर के नाम को बदलना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed