Lucknow Ring Road Project:2023 में लखनऊ के लोगों को मिलेंगी ये सौगातें, जानें कौन से हैं वो 5 प्रोजेक्ट

Lucknow Ring Road, light House and PNG Projects: साल 2023 में लखनऊ के लोगों को आउटर रिंग रोड का तोहफा मिलेगा। 104 किलोमीटर लंबे इस रिंग रोड के बनने से शहर को जाम से निजात मिलेगी। आउटर रिंग रोड का करीब 70 से 80 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है।

lucknow

लखनऊ

Lucknow Ring Road, light House and PNG Projects: नए साल की शुरूआत हो गई है। और लखनऊ के लोगों के लिए 2023 कई सारी राहत भरी खबरें लाने वाला है। साल 2023 में कई ऐसे प्रोजेक्ट पूरे होंगे, जिनसे लखनऊ के लोगों की लाइफ आसान होगी। इसमें पीएनजी गैस कनेक्शन से लेकर रिंग रोड, प्रदेश का पहला नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम से लेकर लाइट हाउस जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन से प्रोजेक्ट हैं जो लखनऊ के लोगों की लाइफ बदलने वाले हैं..

रिंग रोड प्रोजेक्ट

साल 2023 में लखनऊ के लोगों को आउटर रिंग रोड का तोहफा मिलेगा। 104 किलोमीटर लंबे इस रिंग रोड के बनने से शहर को जाम से निजात मिलेगी। आउटर रिंग रोड का करीब 70 से 80 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। इसके तहत कुर्सी रोड से बीकेटी तक यानी 26 किलोमीटर का सड़क निर्माण पूरा हो चुका है। करीब 104 किमी लंबे प्रोजेक्ट पर 5200 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है।

पहला नेचुरल म्यूजियम

लखनऊ के चिड़ियाघर परिसर में प्रदेश का नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम बनाया जा रहा है। जो कि मार्च 2023 तक पूरी तरह से तैयार हो सकता है। म्यूजियम में पक्षियों, जानवरों, विलुप्त और लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी प्रजातियों के बारे में जानकारी मिलेगी। और इसमें पिछले 200 वर्षों में दुनिया भर के विभिन्न स्थानों से विशेषज्ञों द्वारा एकत्र किए गए जानवरों और पक्षियों के लगभग 6,000 नमूने होंगे। करेगा। उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला संग्रहालय होगा

स्मार्ट सिटी का तोहफा

केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट की डेडलाइन जून 2023 में पूरी हो रही है। इसके तहत देश में 100 स्मार्ट सिटी विकसित किए जा रहे हैं। उस लिस्ट में लखनऊ भी शामिल है।सेंटर फॉर फाइनेंशियल अकाउंटेबिलिटी (CFA) की अगस्त 2022 की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में करीब 59 फीसदी काम पूरा हो चुका था। ऐसे में अगले छह महीने में बड़े स्तर पर काम पूरे हो सकते हैं।

हर घर पीएनजी और लाइट हाउस प्रोजेक्ट

इसी तरह दिसंबर तक लखनऊ के हर घर तक पीएनजी की पहुंच हो, इसका भी लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा उतरेठिया में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट को भी मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited