Lucknow News: कुकरैल नदी का होगा पुनर्जीवन, साबरमती के तर्ज पर होगा रिवरफ्रंट का निर्माण
Lucknow News: लखनऊ की कुकरैल नदी को पुनर्जीवन देने के लिए साबरमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर कुकरैल रिवरफ्रंट का विकास किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन गठन किया जाएगा।
साबरमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर कुकरैल रिवरफ्रंट का विकास
साबरमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर कुकरैल रिवरफ्रंट का विकास
साबरमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर बन रहे लखनऊ कुकरैल रिवरफ्रंट के विकास का फैसला एक बैठक में लिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार कुकरैल नदी को पुनर्जीवन देने के लिए और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम, एलडीए और सिंचाई विभाग के कई अफसरों ने अहमदाबाद साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा किया है। इस प्रकार दो बार दौरा किया है, जिसके आधार पर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन किया जाएगा। रिवरफ्रंट के विकास के लिए विभिन्न विभागों के इंजीनियरों को शामिल करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और एलडीए भी इसका हिस्सा रहेगी। इस रिवरफ्रंट के निर्माण के बाद लोगों के लिए ये किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं होगा। इसके साथ ही लखनऊ आने वाले पर्यटक भी इसकी खूबसूरती का लाभ उठा सकेंगे।
पानी की उपलब्धता पूरी करेगी इस गांव की झील
कुकरैल नदी में पानी की कमी है। ये नदी सूखती जा रही है। इससे पुनर्जीवन देने के लिए ही रिवरफ्रंट का विकास किए जाने का फैसला लिया गया है। कुकरैल नदी में पानी की कमी को पूरा करने के लिए एक डीपीआर तैयार किया गया है। डीपीआर के तहत कुकरैल नदी के रूट पर स्थित अस्ती गांव की झील और तालाब का विकास किया जाएगा। ताकि इनके माध्यम से कुकरैल नदी को पानी मिले। पानी के ठहराव के लिए डैम का भी निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। कुकरैल नदीं में पानी की उपलब्धता के लिए 2 महीने का डीपीआर तैयार किया गया है। पानी के संकट को खत्म करने के लिए अस्ती गांव की झील, तालाब के साथ आस-पास स्थित जल स्रोतों का विकास होगा। मिली जानकारी के अनुसार, कुकरैल नदी के पूरे रूट का स्थलाकृति (Topography) और हाइड्रोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। ये सर्वे नदी पर रिवरफ्रंट के विकास के लिए आवश्यक होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
Muzaffarnagar: ट्रक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, हादसे में तीन लोग बुरी झुलसे
26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, रिपब्लिक डे वीक में रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited