Lucknow Accident: खाटूश्याम मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

Lucknow Road Accident: लखनऊ के महानगर क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को अरेस्ट कर लिया है।

लखनऊ में हादसा

Lucknow Road Accident: लखनऊ में खाटू श्याम मंदिर के पास शनिवार रात को भीषण हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और कार भी कब्जे में ले ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक केजीएमयू में डॉक्टर है।

महानगर क्षेत्र में कार ने मारी टक्कर

मृतकों की पहचान निशातगंज गली संख्या छह निवासी पार्थ और प्रेम के रूप में हुई है। शनिवार देर रात को दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी महानगर क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

End Of Feed