लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना, दो कारों से ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, सात घायल
Lucknow Accident News: लखनऊ में इंदिरा नहर के पास एक ट्रक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी और उसके बाद वैन से जाकर टकरा गया। इस हादसे में एसयूवी और वैन में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है तो वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने एसयूवी कार को पीछे से टक्कर मार दी और उसके बाद ट्रक एक वैन में जा घुसा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों और ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार, एसयूवी कार और वैन में कुल 11 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन और एसयूवी कार में सवार एक व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
सड़क दुर्घटना के कारण यातायात प्रभावित
बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर के पास ट्रक ने दोनों वाहनों को इतनी जोरदार टक्कर मारी थी की वाहनों को परखच्चे उड़ गए। एसयूवी कार और वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे से सड़क पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयानक था की उसे देख रूह कांप उठे। कार में फंसे लोग जान बचाने के लिए चीख-चिल्ला रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, इसलिए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दुर्घटना से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को रास्ते से हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 24 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में ठंड जारी, यूपी के सहारनपुर से सोनभद्र तक कोहरे का अलर्ट; जानें बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दी लेगी यू-टर्न, फिर से शुरू होगी हांड कंपा देने वाली ठंड, इन जिलों में जारी कोहरे का अलर्ट
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, हवा में ठंडक का अहसास, एक बार फिर गिरेगा तापमान
नोएडा का FITJEE सेंटर बंद; एडवांस फीस देकर फंसे 2,000 छात्र; वाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये मैसेज
Kejriwal Security: केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया, भड़की AAP,जानें क्या है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited