लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना, दो कारों से ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, सात घायल

Lucknow Accident News: लखनऊ में इंदिरा नहर के पास एक ट्रक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी और उसके बाद वैन से जाकर टकरा गया। इस हादसे में एसयूवी और वैन में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है तो वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने एसयूवी कार को पीछे से टक्कर मार दी और उसके बाद ट्रक एक वैन में जा घुसा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों और ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, एसयूवी कार और वैन में कुल 11 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन और एसयूवी कार में सवार एक व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

सड़क दुर्घटना के कारण यातायात प्रभावित

बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर के पास ट्रक ने दोनों वाहनों को इतनी जोरदार टक्कर मारी थी की वाहनों को परखच्चे उड़ गए। एसयूवी कार और वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे से सड़क पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भयानक था की उसे देख रूह कांप उठे। कार में फंसे लोग जान बचाने के लिए चीख-चिल्ला रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, इसलिए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दुर्घटना से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को रास्ते से हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल की गई।

End Of Feed