Lucknow News: पारा चढ़ते ही बढ़ गया इन बसों का किराया, स्पेशल विंटर डिस्काउंट खत्म

Lucknow News: गर्मी की शुरुआत होती ही रोडवेज की एसी बसों का किराया एक बार फिर 10 प्रतिशत बढ़ गया है। स्पेशल विंटर डिस्काउंट के समाप्त होने के बाद से वापस पहले के जितना किराया लगेगा।

रोडवेज एसी बसों का 10 प्रतिशत किराया बढ़ा

Lucknow News: अप्रैल के महीने के साथ उमस भरी गर्मी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में दिन-प्रतिदिन यात्रा करने वालों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है। बढ़ती गर्मी में बसों में यात्रा करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यात्री एसी रोडवेज बसों में यात्रा करना शुरू करते हैं ताकि गर्मी से बचें और एसी में सुविधा के साथ यात्रा कर सकें। ऐसे में अगर आप भी एसी बसों में अक्सर यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि आज (1 अप्रैल) से एसी रोडवेज बसों का किराया बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एसी बसों में 10 प्रतिशत किराया बढ़ा है। इसके साथ ही दिसंबर के महीने में शुरू हुआ स्पेशल विंटर डिस्काउंट भी 31 मार्च को खत्म हो गया है।

विंटर डिस्काउंट योजना समाप्त

सर्दियों के दौरान एसी बसों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने इन बसों के किराए को कम किया था। किराए को कम करते हुए स्पेशल विंटर डिस्काउंट लागू किया गया था। इस दौरान नियमित किराए में 10 प्रतिशत की कमी की गई थी। ये डिस्काउंट 16 दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था और अब, 31 मार्च 2024 को इसे समाप्त कर दिया गया है। स्पेशल विंटर डिस्काउंट के समाप्त होते ही एसी बसों का किराया फिर एक बार 10 प्रतिशत बढ़ गए।
स्पेशल विंटर डिस्काउंट देते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने कहा था कि डिस्काउंट की अवधि पर विशेष निगरानी की जाएगी। इसके आधार पर आने वाले समय में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि अब गर्मी की शुरुआत हो गई है, इसलिए किराया पहले की तरह ही लेना शुरू कर दिया गया है।
End Of Feed